JEE टॉपर का करियर स्वैग, IIT का ऑफर ठुकराया, इस कॉलेज से की पढ़ाई
JEE Success Story: दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा (Toughest Exams) में से एक जेईई एडवांस में सफलता हासिल करने वाले रघु महाजन ने जब IIT छोड़कर MIT में पढ़ने का फैसला लिया तो उनके घर वाले काफी हैरान हुुए. लेकिन उन्होंने अपने सपनों को फॉलो किया और IIT छोड़ दिया. आइए जानते हैं उनकी कहानी.
JEE Success Story: इंजीनियरिंग की पढ़ाई का सपना देखने वाले ज्यादातर छात्र आईआईटी में एडमिशन (Admission) लेना चाहते हैं. हालांकि, यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. JEE Mains और JEE Advanced परीक्षा क्रैक करनी पड़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं, हमारे बीच कुछ ऐसे भी छात्र हैं जो IIT को छोड़कर किसी और कॉलेज में दाखिला लेते हैं. आज हम एक ऐसे ही जेईई टॉपर की कहानी बताएंगे.
दुनिया की सबसे परीक्षा कौन सी?
दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा (Toughest Exams) में से एक जेईई एडवांस में शामिल और सफलता हासिल करने वाले रघु महाजन (Raghu Mahajan) ने जब IIT को छोड़ने का फैसला लिया तब बहुत से लोग उनके निर्णय को लेकर हैरान थे. लेकिन आज वो जिस जगह हैं, वहां देखने के बाद ऐसा लगता है कि उनका निर्णय बिलकुल सही था.
क्यों लिया IIT Delhi छोड़ने का फैसला?
रघु महाजन ने 2006 में जेईई एडवांस (JEE Advanced) में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की थी. रघु ने शुरू में आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग प्रोग्राम में दाखिला लिया. लेकिन दो साल बाद, यानी 2008 में उन्होंने बड़ा फैसला लिया और अपनी रूचि और सपनों का पीछा करते हुए मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में फिजिक्स और मैथ्स पढ़ने चले गए. दरअसल, उन्हें हमेशा से रिसर्च में इंटरेस्ट था.
JEE Success Story: क्यों छोड़ा IIT का ऑफर?
रघु का कहना है कि उनकी असली दिलचस्पी हमेशा से फिजिक्स में थी, लेकिन समाज और परिवार की अपेक्षाओं के चलते उन्होंने आईआईटी में कंप्यूटर साइंस चुना था. बाद में उन्होंने अपने मन की सुनी और रिसर्च के रास्ते पर आगे बढ़ गए. आज रघु महाजन स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पोस्टडॉक्टरल रिसर्चर हैं. इससे पहले वे प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से भी जुड़े रहे.
यह भी पढ़ें- NEET Success Story: न स्कूल न इंटरनेट…फिर भी NEET में 261 रैंक, भावुक कर देगी इस आदिवासी लड़के की कहानी
