जयपुर की नेहा ने CA Inter में रचा इतिहास, 600 में से 505 मार्क्स लाकर बनीं AIR 1 टॉपर
ICAI CA Inter Topper 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से सितंबर में होने वाली सीए इंटर, फाइनल और फाउंडेशन का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हो गई है. सीए इंटर की परीक्षा जयपुर की रहने वाली नेहा खानवानी ने रैंक 1 लाकर टॉप किया है.
ICAI CA Inter Topper 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 में हुई सीए इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स (ICAI CA Inter Topper) की लिस्ट भी सामने आई, जिसमें जयपुर की नेहा खानवानी ने बाजी मार ली. उन्होंने पूरे भारत में पहला स्थान हासिल करके राजस्थान का नाम रोशन किया है.
ICAI CA Inter Topper 2025: कौन हैं नेहा खानवानी?
नेहा खानवानी मूलरूप से राजस्थान के जयपुर की रहने वाली हैं. यहीं के मालवीय कॉन्वेंट स्कूल से उन्होंने 12वीं की परीक्षा पास की है. उन्हें 12वीं में 97.8% मार्क्स प्राप्त हुए थे. 12वीं के बाद उन्होंने सीए की तैयारी शुरू कर दी. सीए फाउंडेशन में उन्हें 400 में से 319 मार्क्स मिले थे.
CA Inter में किया टॉप
नेहा खानवानी ने सीए इंटरमीडिएट की दोनों ग्रुप की परीक्षा एक साथ दी थी. उन्होंने ग्रुप-I में 244 और ग्रुप-II में 261 अंक हासिल किए. इस तरह कुल 505 अंक प्राप्त करके उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की. यह परिणाम उनके मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास का प्रमाण है. नेहा ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी के दौरान रोजाना लगभग 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई की और हर विषय पर मजबूत पकड़ बनाई.
नेहा की सफलता के पीछे उनके परिवार और शिक्षकों का भी बड़ा योगदान रहा. उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें थकान या निराशा महसूस होती थी, परिवार ने हमेशा उन्हें मोटिवेट किया. माता-पिता ने हमेशा उन पर भरोसा जताया और यही भरोसा उन्हें आगे बढ़ने की ताकत देता रहा.
सीए फाइनल की तैयारी
नेहा खानवानी अब आगे सीए फाइनल की तैयारी में जुटेंगी. उनका सपना एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर समाज में अपनी पहचान बनाना है. उन्होंने बताया कि वह आगे चलकर ऑडिट और टैक्स कंसल्टिंग के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं.
CA Inter Toppers List 2025
सीए इंटर की परीक्षा में नेहा खानवानी ने 84.17% मार्क्स लाकर रैंक 1 हासिल किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर अहमदाबाद की कृति शर्मा का नाम है. कृति को 600 में से 503 मार्क्स मिले हैं. इसके बाद मुंबई के अक्षत बिरेंद्र नौटियाल को 600 में से 500 प्राप्त हुआ है जो इस बार थर्ड टॉपर बने हैं.
यह भी पढ़ें: सीए फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक
