तीन बार प्रीलिम्स से OUT, चौथे प्रयास में UPSC AIR 43, अवधिजा बनीं IAS

IAS Avdhija Gupta Success Story: कहते हैं न कि मंजिल उन्हें ही मिलती है जिनके हौसले कभी टूटते नहीं. महाराष्ट्र की रहने वाली अवधिजा गुप्ता की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. आम परिवार से आने वाली अवधिजा ने अपनी मेहनत, भरोसा और लगातार सीखते रहने की सोच के दम पर UPSC 2024 में AIR 43 हासिल कर लिया.

IAS Avdhija Gupta Success Story: अवधिजा गुप्ता का UPSC सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. पांच साल लगे, कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने कदम पीछे नहीं खींचे. महाराष्ट्र की रहने वाली अवधिजा ने 10वीं राजस्थान से और 12वीं कोलकाता से की थी. 2020 में ग्रेजुएशन खत्म हुआ और उसी वक्त उन्होंने ठान लिया कि सिविल सर्विसेज ही उनका रास्ता है. आइए उनके सफर को करीब से देखते हैं.

IAS Avdhija Gupta Success Story: कौन हैं अवधिजा गुप्ता?

अवधिजा मूलरूप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं. उनके पिता की ट्रांसफरेबल जॉब थी इसलिए कई जगहों पर उनकी पढ़ाई हुई है. अवधिजा ने 10th राजस्थान से और 12th कोलकाता से करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज को ही अपना लक्ष्य बना लिया था.

अवधिजा का सफर 2020 में ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद शुरू हुआ. इस दौरान दो बार प्रीलिम्स का पेपर भी पार नहीं हो पाया. 2023 में तीसरा प्रयास किया तो उम्मीदें बहुत थीं, पर इस बार भी सफलता हाथ नहीं लगी. इतने लगातार असफल होने के बाद कोई भी हिल सकता था, लेकिन अवधिजा ने खुद से एक वादा किया था कि वे बीच में हार नहीं मानेंगी.

Ias avdhija gupta result upsc 2024

ऐसे बनीं IAS

पिछले चार साल के अनुभवों ने उन्हें अच्छी तरह तैयार कर दिया था. वे जान चुकी थीं कि कहां दिक्कत आती है और उसका इलाज क्या है. इस बार न तो जल्दबाजी थी और न ही डर. बस थी तो एक दृढ़ इच्छा कि अबकी बार लौटकर खाली हाथ नहीं जाना. 2024 आया और साथ लेकर आया उनकी जिंदगी का सबसे सुनहरा पल. अवधिजा ने UPSC 2024 में AIR 43 हासिल करके यह साबित कर दिया कि हार कभी फाइनल नहीं होती, जब तक आप खुद हार न मान लें.

यह भी पढ़ें: IAS परी का फिटनेस अवतार, 45 किलो वजन घटाकर रचा इतिहास, जोश भर देगी UPSC जर्नी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >