नहीं देखा होगा IAS का ऐसा रूप, Guitar की धुन पर गाती दिखीं अफसर मैडम

IAS Anjali Garg Success Story: अंजलि गर्ग वही IAS हैं, जिन्होंने मेडिकल की इंटर्नशिप के साथ यूपीएससी की तैयारी की और सफल हो गईं. वहीं अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया, जिसमें वे गाती नजर आ रही हैं.

By Shambhavi Shivani | December 4, 2025 8:04 AM

IAS Anjali Garg Success Story: वर्ष 2023 बैच की आईएएस अंजलि गर्ग काफी टैलेंटेड हैं. उनके इंस्टाग्राम पर एक वीडियो है, जिसमें वे गाना गाती हुई नजर आ रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स बड़ी उत्सुकता से उनका ये अंदाज देख रहे हैं. अंजलि गर्ग वही IAS हैं, जिन्होंने मेडिकल की इंटर्नशिप के साथ यूपीएससी की तैयारी की और सफल हो गईं. आइए, जानते हैं कि कौन हैं अंजलि गर्ग और उनकी यूपीएससी जर्नी (UPSC Success Story) कैसी रही है. 

IAS Anjali Garg Video: वीडियो में गाती दिखीं आईएएस 

इंस्टाग्राम के इस वीडियो में अंजलि गिटार के धुन पर गाती नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बस रैंडम जैमिंग (IAS jamming) , नई जगहों को एक्सप्लोर करना, और कांगड़ा जिले में बने कुछ नए दोस्तों के साथ संडे बिताना. इससे पता चलता है कि अंजलि गर्ग को नई -नई चीजें एक्सप्लोर करने का शौक है. 

IAS Anjali Garg Success Story: यूपीएससी के लिए गोल्डन करियर को छोड़ दिया 

अंजलि गर्ग ने यूपीएससी सीएसई के लिए अपने गोल्ड करियर को छोड़ दिया. वे MBBS के आखिरी वर्षों में थीं जब उन्होंने सिविल सेवा में आने का फैसला लिया. वो चाहती थीं कि वे IAS बनकर देश की सेवा करें. 

IAS Anjali Garg: कहां की रहने वाली हैं अंजलि गर्ग? 

अंजलि गर्ग मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. उनकी शुरुआती शिक्षा यहीं से हुई. वे पढ़ने में हमेशा से अच्छी थीं. लेकिन परिवार में दूर-दूर तक कोई सिविल सेवा में नहीं था. यही कारण है कि उन्हें कभी यूपीएससी जैसे करियर का ख्याल नहीं आया. 12वीं के बाद अंजिल गर्ग ने मेडिकल का करियर चुना. उन्होंने VMMC (वीएमएमसी) और सफदरजंग अस्पताल से MBBS की डिग्री हासिल की है. 

From Doctor to IAS: मेडिकल की इंटर्नशिप के साथ यूपीएससी की तैयारी 

अंजलि गर्ग ने मेडिकल की इंटर्नशिप के साथ यूपीएससी की तैयारी की. इस दौरान खराब स्वास्थ्य, रातों की नींद की कुर्बानी और भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इंटर्नशिप के साथ UPSC के लिए कोचिंग क्लासेज करना इतना आसाना नहीं था. पहले प्रयास में वे असफल रहीं. लेकिन अपने दूसरे प्रयास में उन्होंने सफलता हासिल करके इतिहास रच दिया.  

यह भी पढ़ें- दिन में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की ड्यूटी, रात में की तैयारी, घर पर पढ़ाई करके जनदीप बनीं IPS