यूपी के AI Data Analyst ने रचा इतिहास! दुनिया के टॉप 100 AI की लिस्ट में हुआ शामिल
AI Data Analyst Success Story: अविनाश उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं. वे एक एआई डाटा एनालिस्ट (AI Data Analyst) हैं. लंदन स्थित कोरिनियम ग्लोबल इंटेलिजेंस ने टॉप-100 ग्लोबल एआई एंड डेटा एनालिटिक्स लीडर्स की लिस्ट उनका नाम शामिल किया है. आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी.
AI Data Analyst Success Story: आज के समय में डाटा साइंटिस्ट और AI इंजीनियर्स की काफी डिमांड है. इन कोर्स में एक्सपर्ट बनकर युवा लाखों में कमाई कर रहे हैं. वहीं देश विदेश में अपना नाम कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है, उत्तर प्रदेश के अविनाश त्रिपाठी (Avinash Tripathi) की. उन्होंने दुनिया के टॉप 100 AI Data एनालिस्ट की लिस्ट में शामिल होकर इतिहास रच दिया. आइए, जानते हैं इनकी कहानी.
यूपी के लड़के ने रचा इतिहास
अविनाश उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले हैं. लंदन स्थित कोरिनियम ग्लोबल इंटेलिजेंस ने टॉप-100 ग्लोबल एआई एंड डेटा एनालिटिक्स लीडर्स की लिस्ट में अविनाश का नाम शामिल किया है. ये लिस्ट बीते अक्टूबर 2025 को जारी की गई है. अविनाश की टीम को अमेरिका के बोस्टन में बुधवार को डेटा टीम ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.
एआई एक्सपर्ट की लिस्ट में शामिल
ग्लोबल एआई एंड डेटा एनालिटिक्स लीडर्स की लिस्ट में विश्व स्तर के उन एक्सपर्ट का नाम शामिल किया जाता है जो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), डेटा एनालिटिक्स, प्रेडिक्टिव इंटेलिजेंस और बिजनेस इनोवेशन के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं.
क्या करते हैं अविनाश?
अविनाश अभी यूनिवर्सिटी ऑफ फीनिक्स में वाइस प्रेसीडेंट (एनालिटिक्स) की पोस्ट पर हैं. यहां उनकी लीडरशिप में एआई-ड्रिवन एनालिटिक्स टीम काम करती है. पिछले कुछ सालों से यूनिवर्सिटी की ये टीम डेटा-आधारित पर्सनलाइजेशन मॉडल्स और डिजिटल लर्निंग प्लेटफार्म तैयार करने में लगी हुई है. इन प्लेटफॉर्म की मदद से स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स को फायदा मिलता है.
कहां से हुई पढ़ाई-लिखाई?
अविनाश की स्कूली शिक्षा यूपी के गोरखपुर से हुई. उन्होंने सेंट जोसेफ स्कूल से पांचवीं और लिटिल फ्लावर धर्मपुर से इंटर तक की पढ़ाई की है. उन्होंने डेटा साइंस (Data Science) में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई अमेरिका के सदर्न इलिनोइस विश्वविद्यालय से की. अविनाश के लिंक्डइन प्रोफाइल से मिली जानकारी के अनुसार, वे अमेरिका और विश्व स्तर पर टॉप एआई एक्सपर्ट के रूप में जाने जाते हैं.
यह भी पढ़ें- इंजीनियर ने शेयर किया अपने ऑफिस का Video, सोशल मीडिया Users ने कहा 5 स्टार होटल है क्या
