Success Story: सिर्फ 21 की उम्र में डबल धमाल, आस्था PCS के बाद UPSC टॉपर, बनीं देश की यंगेस्ट लेडी IAS

Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट आते ही देश को 1000 से ज्यादा सिविल सर्वेंट मिले हैं. इस बार देश को सबसे यंग लेडी आईएएस मिली भी है. पंजाब की रहने वाली आस्था सिंह ने सबसे कठिन परीक्षा को महज 21 की उम्र में क्रैक करके इतिहास रच दिया है. आइए आस्था सिंह की कहानी को करीब से जानते हैं.

By Ravi Mallick | June 2, 2025 10:40 AM

Success Story: यूपीएससी जैसी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को इस बार की यूपीएससी टॉपर आस्था सिंह के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए. आस्था सिंह ने महज 21 साल की उम्र में देश की सबसे कठिन परीक्षा को क्रैक कर लिया है. उनका नाम यंगेस्ट आईएएस ऑफिसर की लिस्ट में शामिल हो गया है. आस्था ने UPSC की तैयारी कैसे की और उनके इस सफलता के पीछे क्या ट्रिक रहा यहां जान सकते हैं.

Success Story of IAS Aastha Singh: आस्था सिंह की कहानी

यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में रैंक 61 प्राप्त करने वाली आस्था सिंह पंजाब के पंचकुला की रहने वाली हैं. आस्था के पिता ब्रिजेश सिंह एक फार्मा कंपनी में क्वालिटी हेड के पद पर कार्यरत है. हालांकि, आस्था सिंह का पैतृक निवास यूपी के जौनपुर जिला के डोभी तहसील में कुशहां कनौरा गांव में है.

शुरू से पढ़ाई में अव्वल आस्था सिंह की स्कूलिंग होमटाउन से ही हुई है. उन्होंने स्कूलिंग खत्म होने के बाद कॉमर्स की पढ़ाई करने का मन बनाया. इसके लिए वो दिल्ली आ गईं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से उन्होंने इकनॉमिक्स ऑनर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है.

सिविल सर्विस की तैयारी

आस्था सिंह एक इंटरव्यू में बताती हैं कि उन्होंने कॉलेज के दिनों में ही सिविल सर्विस में जाने का मन बना लिया था. इसके लिए वो कॉलेज में ही तैयारी करने लगीं. कॉलेज खत्म होने के बाद आस्था सिंह ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की तरफ से आयोजित होने वाली पीसीएस परीक्षा दी.

ये भी पढ़ें: पिकअप ड्राइवर की बेटी बनी SDM, YouTube से पढ़कर चंपारण की ज्योति को शानदार रैंक

आस्था बन गई PCS अधिकारी

आस्था सिंह ने हरियाणा पीसीएस परीक्षा पहले प्रयास में ही पास हो गईं. वो हरियाणा सरकार में एडिशनल एक्साइज और टेक्सेशन ऑफिसर के पद पर तैनात हो गईं. आस्था सिंह ने टेक्सेशन ऑफिसर के पद पर काम करते हुए यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा दी.

UPSC में शानदार रैंक

आस्था सिंह बताती हैं कि पीसीएस क्रैक करने के बाद उन्होंने बिना कोचिंग के ही यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा जनरल स्टडीज पर फोकस किया. उन्होंने NCERT Books से बेसिक और एम लक्ष्मीकांत से पॉलिटी की तैयारी की.

आस्था सिंह को यूपीएससी में रैंक 61 प्राप्त हुआ. उनका यूपीएससी इंटरव्यू सबसे ज्यादा अच्छा रहा. उन्हें लिखित परीक्षा में कुल 795 मार्क्स प्राप्त हुए. वहीं, यूपीएससी इंटरव्यू में आस्था को 200 मार्क्स मिले. उन्हें कुल 995 मार्क्स प्राप्त हुए. अब उनको रैंक के आधार पर आईएएस सर्विस मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: IITian से TV एक्टर, Microsoft में भी नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय