SSC Protest: रामलीला मैदान में छात्रों का फूटा गुस्सा! जानें क्या हैं वो 10 मांगें जिसके लिए सड़क पर उतरे हजारों छात्र

SSC Protest: रामलीला मैदान में SSC छात्रों ने भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ियों, दूरस्थ केंद्र, तकनीकी खामियों और एजेंसी Eduquity की लापरवाही के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. उनकी 10 प्रमुख मांगों में पारदर्शिता, जवाबदेही, दोबारा परीक्षा और स्थायी परीक्षा कैलेंडर जैसी अहम बातें शामिल हैं.

By Pushpanjali | August 25, 2025 11:24 AM

SSC Protest: दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बार फिर SSC परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन हुआ. इस बार सिर्फ दिल्ली ही नहीं, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से भी हजारों उम्मीदवार जुटे. सभी की मांग साफ है- एक पारदर्शी और जवाबदेह परीक्षा प्रणाली.

क्यों दोबारा हुआ आंदोलन?

SSC की परीक्षाओं में तकनीकी खामियों और अव्यवस्था को लेकर जुलाई-अगस्त में बड़े पैमाने पर विरोध हुए थे. हालांकि, मंत्री और SSC अधिकारियों से बातचीत के बाद प्रदर्शन कुछ समय के लिए रुका, लेकिन 6 अगस्त को फिर स्टेनोग्राफर परीक्षा में गड़बड़ियां सामने आईं. इसके बाद CGL परीक्षा भी टाल दी गई. छात्रों का कहना है कि बार-बार इन्हीं समस्याओं के कारण उन्हें दोबारा आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा.

विवाद की शुरुआत कहां से हुई?

SSC सेलेक्शन पोस्ट 13 परीक्षा में कथित कुप्रबंधन को लेकर विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब 1 अगस्त को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी, शिक्षक और कोचिंग संस्थानों से जुड़े लोग दिल्ली के जंतर-मंतर पर एकत्र हुए. उन्होंने परीक्षा में आई तकनीकी गड़बड़ियों और अव्यवस्थाओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की.

प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें

  • Eduquity जैसे विवादित वेंडर को हटाया जाए.
  • गलत परीक्षा केंद्रों को ब्लैकलिस्ट कर उन पर जुर्माना लगे.
  • प्राइवेट एजेंसियों की लापरवाही पर उनका अनुबंध रद्द हो.
  • प्रभावित छात्रों को फीस वापसी और यात्रा भत्ता मिले.
  • उत्तर कुंजी समय पर जारी हो और आपत्तियों का अवसर दिया जाए.
  • 6–8 महीने में पूरी होने वाली एक स्थायी परीक्षा कैलेंडर लागू हो.
  • EWS को भी OBC जैसी सुविधाएं मिले, UPSC छूटे अटेम्प्ट का मुआवजा दिया जाए.
  • “स्टूडेंट्स कमीशन ऑफ इंडिया” का गठन हो.
  • फर्जी सर्टिफिकेट पर सख्त कार्रवाई की जाए.
  • परीक्षा का सेंटर जरुरत से ज्यादा दूर न दिया जाए.

यह भी पढ़ें: SSC Protest: नीतू मैम क्यों उतरीं सड़कों पर? SSC विवाद से लाठीचार्ज तक, जानिए पूरा मामला इस रिपोर्ट में