मीम मास्टर बने SSC Protest पार्टनर, छात्रों संग सड़क पर उतरे इन्फ्लुएंसर अशब अहमद
SSC Protest 2025: एसएससी समेत तमाम परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ छात्र धरने पर हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन (Delhi Protest) जारी है. इस बीच छात्रों को प्रदर्शन में शिक्षकों का काफी सपोर्ट मिल रहा है. वहीं, अब एसएससी के प्रदर्शन में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी मैदान में उतर गए हैं. 24 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में छात्रों के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अशब अहमद अंसारी को देखा गया.
SSC Protest 2025: एसएससी परीक्षा में हो रही गड़बड़ियों को लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में शिक्षक और अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन में पूरे देश भर के अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. अगस्त के पहले सप्ताह में भी जंतर-मंतर पर एसएससी के खिलाफ शिक्षकों ने प्रदर्शन (SSC Protest 2025) किया था. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर अशब अहमद अंसारी (Ashab Ahmad Ansari) जिनकी पहचान सोशल मीडिया पर एक मीम मेकर के तौर पर है वो अब छात्रों के साथ नजर आए हैं.
SSC Protest by Ashab Ahmad Ansari: कौन हैं अशब अहमद अंसारी?
आज के समय में सोशल मीडिया पर ऐसे कई चेहरे सामने आते हैं जो शिक्षा और मनोरंजन को मिलाकर युवाओं के बीच खास पहचान बना लेते हैं. इन्हीं में से एक नाम है अशब अहमद अंसारी का. वे न केवल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं बल्कि एक शैक्षिक कॉमेडियन, यूट्यूबर और स्टैंड-अप आर्टिस्ट भी हैं.
अशब अहमद ने अपने कंटेंट के जरिए युवाओं का ध्यान खींचा है. वे पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी कठिनाइयों को मजाकिया अंदाज में प्रस्तुत करते हैं. उनकी यह स्टाइल उन्हें भीड़ से अलग करती है और यही वजह है कि छात्रों के बीच उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. हाल के समय में वे विभिन्न सामाजिक और शैक्षिक मुद्दों पर भी खुलकर बोलते दिखे हैं. खासकर प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी या छात्रों की समस्याओं पर वे सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय रखते हैं.
AMU से की है पढ़ाई
अशब अहमद अंसारी का संबंध अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) से रहा है. उन्होंने बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. वे पेशे से इंजीनियर हैं और Allen Coaching जैसे शैक्षिक संस्थानों से भी जुड़े रहे हैं. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कॉमेडी और क्रिएटिविटी को अपनाया और इसे ही अपना करियर बना लिया. वो भी छात्रों के साथ SSC Protest में नजर आए हैं.
