SEED 2025 : डीएनटी छात्रों के लिए है फ्री कोचिंग फॉर अंडर एसईईडी स्कीम
विमुक्त (डीएनटी), घुमंतू (एनटी) और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (एसएनटी) से संबंधित छात्रों को करियर की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से एसईईडी स्कीम के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. एसईईडी स्कीम छात्रों को मनचाहे कोर्स की तैयारी को आसान बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग की सहायता प्रदान करेगी.
SEED 2025 : सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत डी-नोटिफाइड, नोमैडिक और सेमी-नोमैडिक समुदायों के लिए विकास और कल्याण बोर्ड की ओर से एसईईडी (स्कीम फॉर इकोनॉमिक एम्पावरमेंट ऑफ डीएनटी) के तहत डीएनटी छात्रों के लिए निःशुल्क कोचिंग की पहल की गयी है. इस योजना का उद्देश्य विमुक्त (डीएनटी), घुमंतू (एनटी) और अर्ध-घुमंतू जनजातियों (एसएनटी) से संबंधित छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग प्रदान करना है, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें और सार्वजनिक या निजी क्षेत्र में उपयुक्त रोजगार प्राप्त कर सकें.
पात्रता शर्तें
- इस योजना के लिए उम्मीदवारों को 12वीं उत्तीर्ण या वर्तमान में 12वीं में अध्ययनरत होना चाहिए.
- आवेदक को नीट, जेईई मेन, क्लैट, एनडीए, टॉफेल, एसएटी, सीए-सीपीटी, आरआरबी, बैंकिंग, बीमा, राज्य पुलिस एवं सीपीएल कोर्सेज जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग करने का इच्छुक होना चाहिए.
- छात्रों को उस प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक प्राप्त होने चाहिए, जिसके लिए वे कोचिंग लेना चाहते हैं.
- आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय 8,00,000 से कम या उसके बराबर होनी चाहिए.
- आवेदकों को केंद्र सरकार या राज्य सरकार की किसी अन्य योजना से इसी तरह के लाभ (कोचिंग कक्षाओं के लिए छूट) प्राप्त नहीं होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Internship Programs : इंटर्नशिप करने के इच्छुक युवाओं के लिए यहां हैं आवेदन के मौके
एसईईडी के तहत मिलेंगे ये लाभ
आरआरबी व राज्य पुलिस : इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए अधिकतम 40,000 रुपये कोचिंग की फीस दी जायेगी. कोचिंग की न्यूनतम अवधि 6 महीने होनी चाहिए.
बैंकिंग/ इंश्योरेंस/ क्लैट : इन कोर्सेज के लिए अधिकतम 50,000 रुपये फीस निर्धारित है और कोचिंग की न्यूनतम अवधि 6 महीने है.
जेईई मेन और नीट : इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए अधिकतम 1,20,000 रुपये तक की फीस प्रदान की जायेगी. कोचिंग की न्यूनतम अवधि 9 महीने है, जो 12 महीने से अधिक नहीं होनी चाहिए.
टॉफेल/ एसएटी : इन अंतरराष्ट्रीय परीक्षाओं के लिए अधिकतम 35,000 की फीस और कोचिंग की 3 महीने की न्यूनतम अवधि तय की गयी है.
सीए-सीपीटी : चार्टर्ड अकाउंटेंसी की तैयारी के लिए अधिकतम 75,000 की फीस दी जायेगी और कोचिंग की न्यूनतम अवधि 9 महीने है.
सीपीएल कोर्सेज : कमर्शियल पायलट लाइसेंस कोर्सेज के लिए अधिकतम 30,000 की फीस और कोचिंग की न्यूनतम अवधि 6 महीने निर्धारित है.
एनडीए : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की तैयारी के लिए अधिकतम 50,000 की फीस और कोचिंग की न्यूनतम अवधि 3 महीने तय की गयी है.
इन सभी कोर्सेज के लिए प्रति सप्ताह कम से कम 16 घंटे की फिजिकल कोचिंग अनिवार्य होगी.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार एसईईडी का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 25 अगस्त, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.
अन्य जानकारी के लिए देखें : www.b4s.in/awsar/FCDNT2
