School Closed: मूसलाधार बारिश से थमी पढ़ाई, कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद, जानें अपने इलाके का हाल
School Closed: भारी बारिश के कारण देश के कई हिस्सों में स्कूल और कॉलेजों को बंद करना पड़ा है. जलभराव, भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात ने जनजीवन को प्रभावित किया है. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है.

School Closed: देश के कई हिस्सों में मॉनसून की मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. कई इलाकों में भारी जलभराव, भूस्खलन और यातायात बाधित होने की वजह से स्कूल और कॉलेजों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटों तक सतर्क रहने की सलाह दी है.
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, स्कूल बंद
दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में लगातार बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है. नोएडा प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. मौसम विभाग ने बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है.
उत्तराखंड-हिमाचल में बढ़ा भूस्खलन का खतरा
हिमालयी राज्यों में हालात और भी गंभीर हैं. उत्तराखंड के देहरादून, चमोली, नैनीताल और हरिद्वार, तथा हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
मुंबई और महाराष्ट्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त
मुंबई, पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी और नागपुर में भारी बारिश की वजह से रेल सेवाएं बाधित हुई हैं. सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. नागपुर में सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
दक्षिण और पूर्वी भारत में भी बारिश का असर
केरल के मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड, तथा कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, उडुपी, कोडगु, शिवमोग्गा और चिक्कमगलुरु में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में स्कूल-कॉलेजों को एहतियातन बंद कर दिया गया है.
पूर्वी और मध्य भारत में भी अलर्ट
छत्तीसगढ़ के 19 जिलों में बाढ़ की आशंका है, वहीं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली और बाराउट में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
Also Read: कहां हुई कितनी बारिश? जानिए मानसून में IMD कैसे मापता है बारिश की हर बूंद
