Scholarship in March:मार्च में करें इन 5 छात्रवृति के लिए अप्लाई, बनेगा करियर

Scholarship in March: जानें 5 छात्रवृति के बारे में बता रहे हैं जिसके लिए आप मार्च महीने में अप्लाई कर सकते हैं. ये एप्लीकेशन छात्रों को मार्च 2024 में ही देना होगा.

By Neha Singh | March 1, 2024 3:10 PM

Scholarship in March: छात्रवृति एक ऐसी सुविधा है जिससे छात्रों पर बोझ काफी कम हो जाता है. यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुँच बढ़ाती हैं. इस खबर में हम आपको ऐसे 5 छात्रवृति के बारे में बता रहे हैं जिसके लिए आप मार्च महीने में अप्लाई कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल टैलेंट सपोर्ट स्टाइपेंड प्रोग्राम, जेएन टाटा एंडोमेंट लोन स्कॉलरशिप और एमसीएईआर राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण शुल्क शिष्यवृत्ति योजना जैसे कार्यक्रम एलिजिबल छात्रों को कई तरह की फैसिलिटी भी देता है. ये 5 स्कॉलरशिप के लिए वो छात्र आवेदन कर सकते हैं जो अपने शैक्षणिक करियर के विभिन्न चरणों जैसे स्कूल या विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर और उससे आगे की पढ़ाई कर रहे हैं. ये एप्लीकेशन छात्रों को मार्च 2024 में ही देना होगा.

जेएन टाटा एंडोमेंट लोन स्कॉलरशिप

Scholarship in March: जेएन टाटा एंडोमेंट लोन स्कॉलरशिप जमशेदजी नुसरवानजी टाटा द्वारा स्थापित किया गया है. यह भारतीय छात्रों को विदेशों में उच्च अध्ययन के लिए योग्यता-आधारित ऋण छात्रवृत्ति प्रदान करती है. चयनित छात्रों को इसके द्वारा 10 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप मिलती है. इसे पाने के लिए उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना चाहिए. उसकी उम्र 30 जून, 2024 तक 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए. इसके लिए मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से 60 प्रतिशत अंकों से पास होना चाहिए. इस छात्रवृति में आवेदन के लिए चरण 1 की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2024 है.

पश्चिम बंगाल टैलेंट सपोर्ट स्टाईपेंड प्रोग्राम

Scholarship in March: पश्चिम बंगाल टैलेंट सपोर्ट स्टाईपेंड प्रोग्राम डब्लूबी सरकार के अल्पसंख्यक मामलों और मदरसा शिक्षा विभाग के तहत पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक विकास और वित्त निगम की पहल जिसका उद्देश्य कक्षा 11 से पीएचडी तक की पढ़ाई करने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों का समर्थन करना है. इस कार्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2024 है.आवेदकों को भारतीय नागरिक और पश्चिम बंगाल का निवासी होना चाहिए और ल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित होना चाहिए.छात्र कक्षा 11 से पीएचडी तक की पढ़ाई में नामांकित होना चाहिए. छात्र को अंतिम योग्यता परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक आए हो और उसकी वार्षिक पारिवारिक आय ₹2,00,000 से कम हो.

एमसीएईआईआर राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण शुल्क शिष्यवृत्ति योजना (ईबीसी) छात्र

Scholarship in March: एमसीएआईआर राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज शिक्षण शुल्क शिष्यवृत्ति योजना (ईबीसी) छात्र महाराष्ट्र कृषि शिक्षा और अनुसंधान परिषद (एमसीएईआर), महाराष्ट्र सरकार की एक पहल है. गैर-पेशेवर और तकनीकी डिप्लोमा/डिग्री/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकित ईबीसी (आर्थिक पिछड़ा वर्ग) छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है. चयनित छात्रों को ट्यूशन फीस का 50% और परीक्षा शुल्क का 50% प्रतिपूर्ति मिलेगी. वार्षिक पारिवारिक आय ₹8,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए और न्यूनतम आय होनी चाहिए. आवेदकों को महाराष्ट्र का निवासी होना चाहिए.

महाराष्ट्र पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

महाराष्ट्र सरकार के जनजातीय विकास विभाग द्वारा शुरू की गई पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है. भारत सरकार द्वारा महाराष्ट्र 2023-24 कक्षा 10 के बाद उच्च अध्ययन करने वाले राज्य के अनुसूचित जनजाति (एसटी) समुदाय के छात्रों को वित्तीय रूप से समर्थन देना है. 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. वार्षिक पारिवारिक आय ₹2,50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए और उनकी औपचारिक शिक्षा में 2 वर्ष से अधिक का अंतर नहीं होना चाहिए. चयनित छात्रों को उनकी श्रेणी के आधार पर लाभ प्राप्त होगा.

इनलाक्स शिवदासानी छात्रवृत्ति 2024

Scholarship in March: इनलैक्स शिवदासानी फाउंडेशन द्वारा दी जाने वाली इनलैक्स शिवदासानी स्कॉलरशिप 2024 विदेशों में यूरोपीय, अमेरिकी और यूके विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर अध्ययन करने वाले भारतीय छात्रों का समर्थन करती है. चयनित छात्रों को ट्यूशन,रखरखाव और स्वास्थ्य बीमा के अलावा एक तरफा टिकट के लिए यात्रा भत्ते के साथ 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का एकमुश्त समर्थन मिलेगा. आवेदकों को भारत में रहने वाला भारतीय पासपोर्ट धारक होना चाहिए, उनका जन्म 1 जनवरी 1994 को या उसके बाद हुआ हो, उनके पास भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रथम श्रेणी की डिग्री या समकक्ष डिग्री हो और वे अपने संबंधित क्षेत्रों के लिए निर्दिष्ट शैक्षणिक मानदंडों को पूरा करते हों.

Also Read: DU Admissions: डीयू के कुल कॉलेजों में यूजी की 70 हजार सीटों पर सीयूईटी द्वारा होगा दाखिला, जानें प्रक्रिया और बाकि डिटेल्स

Also Read: JEE Mains 2024: जेईई मेंस अप्रैल सेशन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, फटाफट ऐसे करें अप्लाई


Next Article

Exit mobile version