UPSC NDA Final Result 2024 OUT: NDA का फाइनल रिजल्ट जारी, टॉप 20 में दो लड़कियां, देखें टॉपर्स लिस्ट

UPSC NDA Final Result 2024 OUT: UPSC ने 11 अप्रैल 2025 को NDA और NA II परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया. इमोन घोष ने टॉप रैंक हासिल की. 792 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की। परिणाम UPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

By Pushpanjali | April 12, 2025 8:56 AM

UPSC NDA Final Result 2024 OUT: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 11 अप्रैल 2025, को नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नौसेना एकेडमी (NA) II परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में इमोन घोष (Imon Ghosh) ने टॉप रैंक हासिल की है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 792 उम्मीदवारों ने NDA II परीक्षा और इसके बाद की SSB इंटरव्यू प्रक्रिया में सफलता प्राप्त की है. सभी सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर आयोग द्वारा जारी की गई PDF सूची में उपलब्ध हैं.

कैसे चेक करें UPSC NDA, NA II 2024 का फाइनल रिजल्ट?

  • सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “What’s New” सेक्शन में “NDA & NA II Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें सभी सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर दिए गए हैं.
  • आप Ctrl + F दबाकर अपना रोल नंबर या नाम सर्च कर सकते हैं.

परीक्षा और SSB इंटरव्यू का टाइम-टेबल

चरणतिथि
लिखित परीक्षा की तिथि1 सितंबर 2024
लिखित परीक्षा का रिजल्ट20 सितंबर 2024
SSB इंटरव्यू के बाद फाइनल सेलेक्शन लिस्ट11 अप्रैल 2025

टाॅप 20 में इन उम्मीद्वारों ने बनाई जगह

क्रम संख्यारोल नंबरनाम (हिंदी में)
11445788इमोन घोष
22655721दिव्यांश सोलंकी
36649851ऋतूजा वार्हाडे
41147914गर्व कुमार
51443420कार्तिक पंत
60343296वंश अग्रवाल
78840099प्रणव शर्मा
83555222आर्यन देशवाल
93548394आर्यन सोफेथ
108540576राघव वर्मा
113557758अनहद सिंह खत्रूरिया
126648386आदित्य सुरेश जाधव
136648133श्रवण अतुल धाईगुड़े
141450052ब्रह्म स्वरूपानंद दास
151448178श्रवण अग्रवाल
163555187माधुर सिंघल
171552358आदित्य राज
181447768नक्षत्र
190853617खुशी
206651991पुराणिक आनंजेय लक्ष्मीकांत

Also Read: DIG Jaya Roy: भारत के दुश्मन तहव्वुर राणा को अमेरिका से दबोच लाई जामताड़ा की शेरनी, कौन हैं DIG जया रॉय

Also Read: Success Story: खूबसूरती और काबिलियत की मिसाल हैं IAS फराह हुसैन, जिनके परिवार में हैं 3 IAS, 1 IPS और 5 RAS अफसर