UPPSC Prelims Result 2025 OUT: यूपीपीएससी का रिजल्ट जारी, 11272 कैंडिडेट्स हुए सेलेक्ट
UPPSC Prelims Result 2025 OUT: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कितने कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए (UPPSC Prelims How much Candidates Got Selected), कितने पदों पर भर्ती निकाली गई थी और कितने कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था, ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
UPPSC Prelims Result 2025 OUT: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. प्रीलिम्स क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स अब मेन्स परीक्षा दे सकेंगे.
11,272 कैंडिडेट्स हुए सेलेक्ट
20 फरवरी को घोषित रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए कुल 6,26,387 कैंडिडेट्स ने रजिस्टर कराया था. इनमें से 2,65,270 कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स परीक्षा दी थी. वहीं अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कुल 11,272 कैंडिडेट्स प्रीलिम्स परीक्षा में सेलेक्ट हुए हैं. ये सभी कैंडिडेट्स अब मेन्स परीक्षा देंगे.
UPPSC Prelims Result How to Download: कैसे डाउनलोड करें यूपीपीएससी रिजल्ट?
- सबसे पहले यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होम पेज पर आपको रिजल्ट वाला लिंक मिलेगा.
- इस पर क्लिक करें और लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें.
- इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
कितने पदों पर निकाली गई है वैकेंसी?
UPPSC PCS 2025 की वैकेंसी 200 से बढ़ाकर 920 कर दी गई हैं. उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज एग्जामिनेशन (PCS) 2025 के लिए पोस्ट की संख्या में काफी बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे अलग-अलग सरकारी डिपार्टमेंट में पोस्ट की संख्या साढ़े चार गुना बढ़ने की बात कही जा रही है. बदले हुए ब्रेकअप में PCS के 814 पोस्ट और असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट्स (ACF) और रीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (RFO) के 106 पोस्ट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar DElEd काउंसलिंग में 5 दिसंबर तक करें रजिस्ट्रेशन, इस दिन आएगी पहली लिस्ट
