यूपी ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, 1419 कैंडिडेट्स पास, यहां करें चेक

UP HJS Pre Result 2025 OUT: यूपी में ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के इंतजार खत्म हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की तरफ से ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में कुल 1419 कैंडिडेट्स पास हुए हैं.

By Ravi Mallick | December 18, 2025 4:14 PM

UP HJS Pre Result 2025 OUT: यूपी ज्यूडिशियल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से UP HJS Pre Result 2025 जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में कुल 1419 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठे थे, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रियां 15 मार्च 2024 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 15 मई 2024 तक का समय मिला था. इसके लिए प्रीलिम्स परीक्षा में 20 जुलाई 2025 तक का समय मिला था.

UP HJS Pre Result 2025 कैसे चेक करें

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाएं.
  • होम पेज पर UP HJS Pre Result 2025 से जुड़ा लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पीडीएफ फाइल में रिजल्ट दिया होगा.
  • पीडीएफ डाउनलोड करें और उसमें अपना रोल नंबर सर्च करें.
  • रिजल्ट का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

UP HJS Prelims Result 2025 Check Here

UP HJS Prelims परीक्षा में इतने कैंडिडेट्स हुए पास

इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 1419 कैंडिडेट्स को क्वालिफाई घोषित किया गया है. यह संख्या मेन्स परीक्षा के लिए तय की गई है. प्रीलिम्स परीक्षा केवल क्वालिफाइंग नेचर की होती है, यानी इसमें मिले नंबर फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ते.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 83 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए 1419 कैंडिडेट्स अब अगले चरण यानी मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे. मेन्स परीक्षा से जुड़ी जानकारी भी जल्द ही हाईकोर्ट की ओर से जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बिहार में 70वीं कंबाइंड मेन्स परीक्षा में 5401 उम्मीदवार पास, इंटरव्यू शेड्यूल जल्द होगा जारी