Uniraj Result 2025 OUT: राजस्थान यूनिवर्सिटी का रिजल्ट जारी, BA-BEd के लिए ये रहा डायरेक्ट Link

Uniraj Result 2025 OUT: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने Uniraj Result 2025 जारी कर दिया है. बीए-बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स (पार्ट 1, 2 और 3) के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट अब आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर चेक कर सकते हैं. छात्र अपने रोल नंबर डालकर आसानी से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट के साथ री-टोटलिंग की जानकारी भी दी है.

By Shubham | October 2, 2025 8:41 AM

Uniraj Result 2025 OUT: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीए बीएड (BA BEd) इंटीग्रेटेड कोर्स पार्ट 1, पार्ट 2 और पार्ट 3 का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं. रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है और छात्र अपने रोल नंबर व अन्य जरूरी डिटेल के साथ कर इसे चेक कर सकते हैं.

Uniraj Result 2025 OUT: क्या है बीए-बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स?

बीए बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है जो ग्रेजुएशन के साथ-साथ टीचिंग में करियर बनाना चाहते हैं. इस कोर्स की अवधि चार साल होती है, जिसमें छात्र एक साथ बीए की पढ़ाई और बीएड की ट्रेनिंग पूरी करते हैं. इस डिग्री के बाद छात्र शिक्षक भर्ती जैसी परीक्षाओं के लिए पात्र हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें- RPSC Recruitment 2025: Agriculture Lecturer के 500 पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Uniraj Result 2025 OUT: कैसे चेक करें रिजल्ट?

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां होमपेज पर उपलब्ध ‘Result 2025’ लिंक पर क्लिक करना है. इसके बाद कोर्स और वर्ष का चयन करके रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन दबाएं. स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा जिसे छात्र डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

Uniraj Result 2025 OUT: रिजल्ट के बाद का प्रोसेस क्या है?

रिजल्ट जारी होने के बाद अगर किसी छात्र को अपने अंक में असहमति है तो वे री-टोटलिंग या री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी. यह परिणाम छात्रों के लिए आगे की पढ़ाई और करियर योजना बनाने में बेहद अहम साबित होगा. इसलिए सलाह दी जाती है कि छात्र रिजल्ट की हार्ड कॉपी और मार्कशीट को सुरक्षित रखें.

Uniraj Result 2025 BA-BEd के लिए डायरेक्ट Link