UGC NET Result 2025 Date OUT: बिग अपडेट! यूजीसी नेट जून सत्र का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, सबसे पहले यहां देखें डेट

UGC NET Result Date 2025 OUT: यूजीसी नेट जून 2025 का रिजल्ट 22 जुलाई को जारी होगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि से रिजल्ट चेक कर सकेंगे. साथ ही सब्जेक्ट वाइज कटऑफ भी जारी होगी. जानिए पूरी प्रक्रिया और पिछली परीक्षा का डेटा.

By Pushpanjali | July 17, 2025 3:46 PM
UGC NET Result 2025 Date OUT: बिग अपडेट! यूजीसी नेट जून सत्र का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, सबसे पहले यहां देखें डेट

UGC NET June Result 2025 Date OUT: यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने घोषणा की है कि परीक्षा का परिणाम 22 जुलाई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

इस बार यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा का आयोजन 25 जून से 29 जून 2025 तक देशभर में किया गया था. परीक्षा दो शिफ्टों में सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में आयोजित की गई थी—पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक.

उत्तर कुंजी और आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया

परीक्षा के बाद 5 जुलाई 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. उम्मीदवारों को 6 से 8 जुलाई तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका मिला था. अब इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Best Online Courses 2025: डिग्री न College का झंझट! 6 महीने वाले ये कोर्स दिलाते हैं High Salary जॉब्स

UGC NET June 2025 का रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “UGC NET Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें.
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा, उसे डाउनलोड करें.
  • भविष्य के लिए प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें- Best BTech Jobs 2025: IIT-NIT प्लेसमेंट ही नहीं, BTech में ऐसे भी मिलता है High Salary पैकेज, जान गए तो नहीं काटेंगे चक्कर!

पिछली परीक्षा में कितने हुए थे पास?

दिसंबर 2024 सत्र में कुल 5,158 अभ्यर्थी जेआरएफ के लिए, 53,279 असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए और 1,14,445 पीएचडी प्रवेश के लिए सफल हुए थे. परीक्षा में कुल 8.49 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था.

Next Article