SSC CPO Paper 2 Result: सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें आगे का Process

SSC CPO Paper 2 Result: SSC ने CPO Paper 2 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है. दिल्ली पुलिस और CAPFs में सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए 22,244 उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट हुए हैं. इसमें 20,283 पुरुष और 1,885 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. मेडिकल परीक्षा में पास होने वाले ही फाइनल सिलेक्शन लिस्ट में जगह बना पाएंगे.

By Shubham | September 2, 2025 2:31 PM

SSC CPO Paper 2 Result: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस और CAPFs (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज) में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 के पेपर 2 का संशोधित रिजल्ट (Revised Result) जारी कर दिया है. पहले घोषित लिस्ट में कुछ बदलाव किए गए हैं और अब 22,244 उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यहां आप SSC CPO Paper 2 Result चेक करने और आगे का प्रोसेस के बारे में जाने.

SSC CPO Paper 2 Result: संशोधित रिजल्ट में क्या बदला?

ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, पहले घोषित रिजल्ट में कुल 22,269 उम्मीदवार चुने गए थे, जिनमें से 1,889 महिला और 20,380 पुरुष शामिल थे. लेकिन संशोधित रिजल्ट में यह संख्या घटकर 22,244 हो गई है. SSC CPO Paper 2 Result के बारे में पूरी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

  • महिला उम्मीदवार: 1885
  • पुरुष उम्मीदवार: 20,283
  • होल्ड (Withheld) उम्मीदवार: 76
  • यानी कुल 25 उम्मीदवारों की संख्या में कमी हुई है.

इसे भी पढ़ें- SBI PO Prelims Result 2025 OUT: एसबीआई पीओ का रिजल्ट जारी, इस Direct Link से ऐसे करें चेक

SSC CPO Paper 2 Result: मेडिकल परीक्षा का महत्व

SSC CPO भर्ती प्रक्रिया में मेडिकल टेस्ट एक अहम स्टेप है. इसमें बाॅडी चेक-अप शामिल है. केवल वही उम्मीदवार, जो मेडिकल टेस्ट में पास होते हैं, उन्हें अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाता है. इसकी जानकारी इस प्रकार है-

  • दृष्टि (Vision Standard)
  • शारीरिक फिटनेस (Physical Fitness)
  • स्वास्थ्य स्थिति (Overall Medical Fitness).

इसे भी पढ़ें- LNMU Admission 2025: एलएमएनयू यूजी एडमिशन में खाली सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें Apply

SSC CPO Paper 2 Result: क्या करें कैंडिडेट्स?

जिन उम्मीदवारों का नाम संशोधित रिजल्ट में शामिल है, उन्हें निर्धारित समय पर मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. यह परीक्षा भर्ती प्रक्रिया का फाइनल स्टेप है.

SSC CPO Paper 2 Result डायरेक्ट लिंक से चेक करें