SSC CGL Answer Key: एसएससी सीजीएल आंसर की पर आपत्ति करने का आज आखिरी मौका, देखें स्टेप्स

SSC CGL Answer Key Tier 1: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए तुरंत ऑब्जेक्शन करें. आज के बाद की गई आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा. कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स शीट के साथ प्रोविजनल आंसर की आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

By Shambhavi Shivani | October 20, 2025 10:12 AM

SSC CGL Answer Key Tier 1: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की सीजीएल टियर 1 परीक्षा पर आपत्ति करने की लास्ट डेट आज है. आज के बाद ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर दिया जाएगा. ऐसे कैंडिडेट्स जो आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं वे नीचे दी जानकारी को पढ़ने के बाद आपत्ति कर लें. बता दें, सभी आपत्ति पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा. 

SSC CGL Answer Key Objection: जल्द से जल्द दर्ज करें आपत्ति 

कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स शीट के साथ प्रोविजनल आंसर की आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. ऐसे कैंडिडेट्स जो आपत्ति करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपत्ति करें. रजिस्ट्रेशन लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. आंसर की ऑब्जेक्शन विंडो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 16 अक्टूबर को खुल गई थी और आज यानी कि 20 अक्टूबर, 2025 को बंद हो जाएगी. 

SSC CGL Answer Key Objection Fees: ऑब्जेक्शन फीस 

ऐसे कैंडिडेट्स जो आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं, उन्हें 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. हर सवाल के लिए 100 रुपये का शुल्क है. सुबह फर्स्ट हाफ तक आपत्ति दर्ज लें. 

SSC CGL Answer Key: एसएससी सीजीएल टियर I आंसर पर कैसे करें आपत्ति?

  • सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं. 
  • यहां होमपेज पर “Answer Key” सेक्शन पर क्लिक करें. 
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और DOB डालकर क्लिक करें. 
  • अब वो सवाल को सेलेक्ट करें, जिस पर आपको आपत्ति दर्ज करना है. 
  • अपने आपत्ति के साथ प्रूफ भी जमा करें. 
  • आपत्ति दर्ज करने के बाद शुल्क जमा कर दें. 
  • कंफर्मेशन पेज को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें. 

यह भी पढ़ें- बिहार में सहकारिता विभाग में भर्ती, सैलरी होगी 30000 से ज्यादा