Samastha Kerala Madrasa Result 2025: समस्त केरल सुन्नी शिक्षा बोर्ड ने जारी किया कक्षा 5-12 का परिणाम, ऐसे करें डाउनलोड
Samastha Kerala Madrasa Result 2025 Out: समस्त केरल सुन्नी शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 5, 7, 10 और 12 के लिए मदरसा पब्लिक परीक्षा के परिणामों की आधिकारिक घोषणा कर दी है.
Samastha Kerala Madrasa Result 2025 Out: स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, समस्त केरल सुन्नी शिक्षा बोर्ड ने 8 और 9 फरवरी, 2025 को आयोजित 5वीं, 7वीं, 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए मदरसा पब्लिक परीक्षा के नतीजे आधिकारिक तौर पर जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.samastha.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 2025 में कुल 6,417 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 187,835 छात्रों ने भाग लिया था. इनमें से 183,360 छात्रों को उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के लिए योग्य माना गया है. ऐसे में यहां देखें कैसे चेक करें अपना परिणाम.
कैसे डाउनलोड करें Samastha Kerala Madrasa का परिणाम ?
- सबसे पहले समस्त केरल सुन्नी शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.samastha.in पर जाएं.
- होमपेज पर “रिजल्ट” टैब देखें और उस पर क्लिक करें.
- होमपेज पर “रिजल्ट” टैब देखें और उस पर क्लिक करें.
- संबंधित परीक्षा (कक्षा 5, 7, 10, या 12) चुनें.
- संकेत के अनुसार अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड या प्रिंट करें.
कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा ?
कुल 187,835 छात्रों ने समस्त केरल मदरसा परीक्षा दी, जिनमें से कुल 183,360 उम्मीदवारों को उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के लिए योग्य माना गया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार समस्त केरल मदरसा परीक्षा 8,540 परीक्षकों और 145 अधीक्षकों की देखरेख में आयोजित की गई. परीक्षाएं तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, अंडमान और लक्षद्वीप में एक साथ आयोजित की गईं. केरल और कर्नाटक में 145 डिवीजन-केंद्रित मूल्यांकन शिविर स्थापित किए गए, जहां 3,63 मुख्य परीक्षकों और 7,985 सहायक परीक्षकों ने मूल्यांकन प्रक्रिया की निगरानी की.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कुत्ते संग कराई 11 माह की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा
