RSSB JTA Answer Key 2025: राजस्थान जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट फाइनल आंसर की जारी, ऐसे Check करें
RSSB JTA Answer Key 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) भर्ती परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in से बिना लॉगिन के पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए 2200 पद भरे जाएंगे. परिणाम अब इसी फाइनल आंसर की के आधार पर घोषित होगा.
RSSB JTA Answer Key 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) डायरेक्ट भर्ती परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 2200 पदों को भरा जाएगा. यहां आप RSSB JTA Answer Key 2025 चेक करने के स्टेप्स जानें.
कहां से डाउनलोड करें फाइनल आंसर की?
फाइनल आंसर की को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को किसी लॉगिन आईडी या पासवर्ड की आवश्यकता नहीं है. यह पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है और इसे सीधे वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है.
RSSB JTA Answer Key 2025: परीक्षा और आंसर की शेड्यूल
- परीक्षा तिथि: 18 मई 2024
- प्रोविजनल आंसर की जारी: 25 जून 2024
- ऑब्जेक्शन दर्ज करने की आखिरी तारीख: 27 जून 2024
- फाइनल आंसर की जारी: सितंबर 2025
- प्रोविजनल आंसर की पर अभ्यर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं. उन पर विचार करने के बाद अब बोर्ड ने फाइनल आंसर की प्रकाशित कर दी है.
RSSB JTA Answer Key 2025: परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम
- जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट की परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे गए थे.
- कुल अंक: 400
- प्रत्येक सही उत्तर: 2 अंक
- प्रत्येक गलत उत्तर: 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग
- आंसर की के जरिए उम्मीदवार अपने संभावित अंक की गणना कर सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं कि वे चयन की दौड़ में कहां खड़े हैं.
RSSB JTA Answer Key 2025: फाइनल आंसर के बाद क्या?
फाइनल आंसर की जारी होने के बाद अब इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. इसी आधार पर बोर्ड परिणाम तैयार करेगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे अपनी उत्तर पुस्तिका का मिलान कर अंतिम स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं.
RSSB JTA Answer Key 2025: भर्ती से जुड़ी जानकारी
यह भर्ती 2200 जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (JTA) पदों को भरने के लिए आयोजित की गई है. परीक्षा के बाद चयन प्रक्रिया में मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को आगे बढ़ाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- AYUSH UG Counselling 2025: राउंड 2 रजिस्ट्रेशन शुरू, सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 25 सितंबर को
