RRB NTPC UG Result: एनटीपीसी यूजी का रिजल्ट OUT, 51979 हुए सफल, देखें आगे का प्रोसेस
RRB NTPC UG Result: रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC यूजी सीबीटी 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 51979 कैंडिडेट्स दूसरे राउंड के लिए सेलेक्ट हुए हैं. परिणाम देखने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
RRB NTPC UG Result: रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB NTPC यूजी सीबीटी 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 51979 कैंडिडेट्स दूसरे राउंड के लिए सेलेक्ट हुए हैं. सभी कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. इस भर्ती के जरिए कुल 3,455 पदों पर नियुक्ति होगी.
RRB NTPC UG Result: 60 लाख से अधिक आवेदन
रेलवे एनटीपीसी की इस भर्ती के लिए कुल 63.27 लाख आवेदन आए थे, जिसमें से 27.55 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी. वहीं RRB NTPC यूजी सीबीटी 1 परीक्षा में कुल 51979 कैंडिडेट्स सेलेक्ट हुए. आरआरबी ने कटऑफ (RRB NTPC UG Cut Off) भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया है.
RRB NTPC UG Result PDF: यहां देखें आरआरबी एनटीपीसी यूजी का रिजल्ट
RRB NTPC UG Exam: कब हुई थी परीक्षा?
एनटीपीसी यूजी लेवल के लिए परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की थी और प्रश्नों की संख्या 100 थी. इसके बाद 15 सितंबर 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी किया गया था.
RRB NTPC UG Result: कैसे देखें रिजल्ट?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- यहां होम पेज पर दिए गए NTPC UG 2025 के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद सभी डिटेल्स भरकर लॉगिन करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट का पीडीएप फाइल ओपन हो जाएगी.
- इसमें अपना नाम और रोल नंबर पर चेक करें.
- इस पीडीएफ को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें.
RRB NTPC UG Selection Process: अब आगे क्या?
RRB NTPC CBT1 परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. इसमें सफल हुए कैंडिडेट्स CBT 2 परीक्षा में शामिल होंगे. इसके बाद कंप्यूटर टाइपिंग स्किल टेस्ट आयोजित किया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा होगी. सभी फेज में चुने गए कैंडिडेट्स को अंतिम रूप से चुना जाएगा.
यह भी पढ़ें- CGBSE CG Board Datesheet 2026: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं डेटशीट जारी, 9 बजे शुरू होगी परीक्षा
