RRB NTPC Answer Key 2025: आरआरबी एनटीपीसी की आंसर-की कैसे देखें? ऐसे करें ऑब्जेक्शन

RRB NTPC Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC Answer Key 2025 जारी करने की घोषणा कर दी है. उम्मीदवार 14 सितंबर शाम 4 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर-की देख सकते हैं. साथ ही, 15 से 20 सितंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका मिलेगा. प्रत्येक प्रश्न पर 50 शुल्क लगेगा. सही आपत्ति पर फीस वापस होगी.

By Shubham | September 15, 2025 2:43 PM

RRB NTPC Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC UG भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर की जारी करने का ऐलान कर दिया है. उम्मीदवार आज 14 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे से आधिकारिक रीजनल RRB वेबसाइट्स पर जाकर आंसर की देख और डाउनलोड कर सकेंगे. यहां आप RRB NTPC Answer Key 2025 के बारे में और ऑब्जेक्शन की डिटेल देखें.

RRB NTPC Answer Key 2025: आपत्ति दर्ज करने की तिथि और शुल्क

  • RRB ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवार 15 से 20 सितंबर 2025 रात 11:55 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं.
  • प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 50 शुल्क और बैंक सेवा शुल्क देना होगा.
  • यदि आपत्ति सही पाई जाती है तो शुल्क बैंक चार्ज काटकर वापस कर दिया जाएगा.
  • रिफंड उसी खाते में भेजा जाएगा जिससे भुगतान किया गया था.

RRB NTPC Answer Key 2025: ऑब्जेक्शन करने की प्रक्रिया

उम्मीदवारों को RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से लॉगिन करना होगा. ऑब्जेक्शन करने की पूरी प्रक्रिया और दिशानिर्देश आंसर की लिंक पर उपलब्ध रहेंगे. अंतिम तिथि के बाद कोई भी आपत्ति (Objection) स्वीकार नहीं की जाएगी.

RRB NTPC Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करें?

RRB NTPC Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करें के बारे में यहां बताया गया है-

RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • होमपेज पर RRB NTPC UG Answer Key 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट करें.
  • आपकी प्रोविजनल आंसर की स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • इसे चेक कर डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.

RRB NTPC Answer Key 2025: परीक्षा कब हुई थी?

RRB NTPC UG भर्ती परीक्षा (CBT) 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. लाखों उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था.

इसे भी पढ़ें- IP University Admissions 2025: Sports Quota Counselling शुरू, यहां देखें Admission का शेड्यूल