RRB ALP CBAT Result 2025: रेलवे एएलपी CBAT रिजल्ट और कटऑफ जारी, अब करना होगा ये काम

RRB ALP CBAT Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2025 के लिए CBAT रिजल्ट और कटऑफ जारी कर दिए हैं. चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है. सफल उम्मीदवारों को अब दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के लिए बुलाया जाएगा. रिजल्ट पीडीएफ जोन वाइज वेबसाइट्स पर उपलब्ध है.

By Shubham | October 1, 2025 11:51 AM

RRB ALP CBAT Result 2025: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती 2024-25 के लिए आयोजित कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस रिजल्ट का इंतजार लाखों उम्मीदवार कर रहे थे. अब मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है और सफल उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा.

RRB ALP CBAT Result 2025 घोषित

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ बताया कि जिन उम्मीदवारों ने CBAT परीक्षा पास की है, उनके रोल नंबर संबंधित RRB की जोनल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. सफल उम्मीदवार अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) प्रक्रिया में शामिल होंगे.

RRB ALP Cutoff 2025

इस बार कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी गई है. कटऑफ अंकों का निर्धारण सीटों की संख्या, परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों की संख्या और उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है. अलग-अलग जोन और कैटेगरी के अनुसार कटऑफ अलग-अलग है. उम्मीदवार अपने जोनल RRB की वेबसाइट से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, हर साल 30000 स्काॅलरशिप पाने के लिए फटाफट कर दें अप्लाई, देखें Details

RRB ALP CBAT Result 2025: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया

जो उम्मीदवार मेरिट लिस्ट में शामिल हुए हैं, उन्हें अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. DV की तारीख और स्थान संबंधित RRB की वेबसाइट और व्यक्तिगत नोटिस के जरिए उम्मीदवारों को बताया जाएगा. सभी उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, फोटो, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर DV में उपस्थित होना होगा. अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही फाइनल चयन सूची जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपनी जोनल RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट्स चेक करते रहें.