आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

RBI Officer Grade B Result 2025 OUT: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर ग्रेड बी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. आरबीआई की तरफ से इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशिल वेबसाइट- opportunities.rbi.org.in पर चेक कर सकते हैं.

By Ravi Mallick | November 11, 2025 10:10 PM

RBI Officer Grade B Result 2025 OUT: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में ऑफिसर ग्रेड बी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया गया है. जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, अब वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बैंक ने रिजल्ट के साथ चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है. रिजल्ट जारी होते ही अब उम्मीदवारों की नजर अगले चरण यानी फेज 2 परीक्षा पर टिकी है.

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2025 को शुरू हो गई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 30 सितंबर 2025 तक का समय दिया गया था. इसके लिए पहले फेज की परीक्षा 18 अक्टूबर और 19 अक्टूबर 2025 को हुई थी. परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

RBI Officer Grade B Result 2025 ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “Current Vacancies” सेक्शन पर क्लिक करें.
  • अब “Results” के ऑप्शन पर जाएं और “RBI Officer Grade B Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • आपके सामने एक PDF फाइल खुलेगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर दिए होंगे.
  • अपना रोल नंबर सर्च करने के लिए Ctrl + F दबाएं और नंबर डालें.
  • अगर आपका रोल नंबर लिस्ट में है, तो आप अगले फेज यानी Phase 2 Exam के लिए चयनित हैं.
  • भविष्य के लिए रिजल्ट की PDF डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

RBI Officer Grade B Result 2025 यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

फेज 2 की परीक्षा कब होगी?

आरबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक फेज 2 परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर और 7 दिसंबर 2025 को किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने पहले फेज में क्वालीफाई किया है, उन्हें अब अगले चरण के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. इस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम चयन होगा.

रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर फेज 2 परीक्षा से जुड़ी नई अपडेट्स चेक करनी चाहिए. फेज 2 का एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब एक हफ्ता पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी को और मजबूत करें क्योंकि ग्रेड बी परीक्षा देश की सबसे कठिन बैंकिंग परीक्षाओं में से एक मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने का मौका, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा, तुरंत करें अप्लाई