राजस्थान कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कहां और कैसे करें चेक

Rajasthan Police Constable Result 2025: राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी हो गई है. ऐसे में परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर किसी भी वक्त जारी हो सकता है.

By Ravi Mallick | October 14, 2025 11:42 PM

Rajasthan Police Constable Result 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से इस भर्ती परीक्षा का Rajasthan Police Constable Result 2025 जल्द जारी किया जाएगा. फिलहाल विभाग ने प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है और अभ्यर्थियों से आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. ऐसे में अब रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 13 और 14 सितंबर 2025 को दो शिफ्टों में राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद विभाग ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी, जिस पर 21 से 23 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया था. अब सभी आपत्तियों को सॉल्व करने के बाद रिजल्ट जारी होने की तैयारी पूरी हो चुकी है. संभावना है कि अक्टूबर 2025 के तीसरे सप्ताह तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

Rajasthan Police Constable Result 2025: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर “Rajasthan Police Constable Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपको लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
  • सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

आगे की प्रक्रिया

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें फिजिकल टेस्ट (PET/PST) के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल दक्षता परीक्षण पास करने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल एग्जामिनेशन किया जाएगा. इन सभी चरणों के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. जो उम्मीदवार अंतिम सूची में शामिल होंगे, उन्हें राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी.

इस बार राजस्थान पुलिस विभाग की ओर से कुल 9617 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इसमें जनरल, OBC, SC और ST वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण का लाभ भी दिया गया है. वैकेंसी की डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बीएसएफ में कांस्टेबल की बंपर वैकेंसी, सैलरी होगी 69000, यहां करें अप्लाई

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2025 के लिए क्या योग्यता आवश्यक है?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार का 12वीं (सीनियर सेकेंडरी) परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. साथ ही, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) पास करना भी अनिवार्य है. इन योग्यताओं के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल को प्रोबेशनरी अवधि के दौरान लगभग 14,600 रुपये प्रति माह वेतन मिलता है. प्रोबेशनरी पूरी होने के बाद उनका वेतन 23,588 रुपये से 34,000 रुपये प्रति माह तक हो जाता है, जिसमें विभिन्न भत्ते शामिल होते हैं. यह वेतन पे मैट्रिक्स लेवल-5 के अंतर्गत आता है.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी कितने घंटे की होती है?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की ड्यूटी सामान्यतः 8 घंटे की होती है, लेकिन विभागीय आवश्यकता और परिस्थितियों के अनुसार यह समय बढ़ सकता है. कुछ मामलों में, विशेष रूप से ट्रैफिक या सुरक्षा ड्यूटी के दौरान, कार्य अवधि 10 से 12 घंटे तक हो सकती है. लंबी ड्यूटी पर अतिरिक्त भत्ते भी दिए जाते हैं.

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल फिजिकल में क्या-क्या होता है?

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में दो चरण होते हैं- शारीरिक माप परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET). PST में उम्मीदवार की ऊंचाई, छाती और वजन मापा जाता है, जबकि PET में दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक क्षमता का मूल्यांकन किया जाता है.