Rajasthan Police Constable Answer Key 2025 जारी, फटाफट यहां से करें Check
Rajasthan Police Constable Answer Key 2025: राजस्थान पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in से अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर पीडीएफ प्राप्त करें. अगर किसी प्रश्न में आपत्ति हो तो निर्धारित प्रक्रिया के तहत शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
Rajasthan Police Constable Answer Key 2025: राजस्थान पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर की उम्मीदवारों को अपने अनुमानित अंकों का आकलन करने और किसी भी गलती पर आपत्ति दर्ज कराने का अवसर देती है. यहां आप Rajasthan Police Constable Answer Key 2025 चेक करने के बारे में डिटेल देखें.
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल आंसर की 2025 डाउनलोड कैसे करें?
- आंसर की डाउनलोड करना बेहद आसान है. उम्मीदवारों को इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
- सबसे पहले वेबसाइट ओपन करें.
- होमपेज पर “Constable Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- नई विंडो में रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- सबमिट करने के बाद आपकी आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी.
- अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें.
Rajasthan Police Constable Answer Key 2025: ऑब्जेक्शन कैसे करें?
अगर किसी उम्मीदवार को आंसर की में कोई गलती दिखती है तो वह विभाग द्वारा तय प्रक्रिया के तहत आपत्ति दर्ज कर सकता है. इसके लिए निर्धारित शुल्क और आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे. सभी आपत्तियों की जांच के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.
आंसर की से क्या होगा फायदा?
आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने उत्तरों की तुलना आधिकारिक उत्तरों से कर सकते हैं. इससे उन्हें परीक्षा में प्राप्त होने वाले अनुमानित अंकों की जानकारी मिलती है. इससे रिजल्ट आने से पहले ही उम्मीदवार अपनी तैयारी अगले चरण के लिए कर सकते हैं.
Rajasthan Police Constable Answer Key 2025: आगे की चयन प्रक्रिया
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में कई चरण शामिल हैं. पहले चरण के लिखित परीक्षा के बाद परिणाम जारी होगा. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और दस्तावेज सत्यापन होगा. अंत में सभी चरणों को पूरा करने के बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- BHU CUET PG Mop-Up Round 2025: बीएचयू पीजी सीट अलॉटमेंट और पेमेंट लिंक जारी, ऐसे करें Check
इसे भी पढ़ें- NEET UG Counseling 2025: नीट राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें रिपोर्टिंग डेट और शेड्यूल
