RSMSSB ग्रुप 4 भर्ती परीक्षा की आंसर की का इंतजार, ऐसे करें डाउनलोड 

Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित चतुर्थश्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की आंसर की का कैंडिडेट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

By Shambhavi Shivani | September 25, 2025 10:46 AM

Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने हाल ही में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन किया था. वहीं इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अब बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. कैंडिडेट्स को सबसे ज्यादा इंतजार आंसर की का है. बोर्ड की ओर से आंसर की जल्द ही जारी की जाएगी. अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.

Rajasthan 4th Grade Exam: कब हुई थी परीक्षा? 

RSMSSB की चतुर्थश्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 19 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 38 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा 6 शिफ्टों में सम्पन्न हुई थी. इस भर्ती के तहत 24,71,066 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें से 21,17,198 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. उपस्थित होने का प्रतिशत 85.86% रहा, जबकि 3,53,868 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. इस भर्ती के जरिए 53,749 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं अब कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार है. 

Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025: आपत्ति दर्ज करने का मौका

आंसर की जारी होने के साथ ही ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन की जाएगी. यदि किसी अभ्यर्थी को किसी उत्तर पर आपत्ति है तो वे ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकेंगे. हर प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए शुल्क देना होगा. उम्मीदवारों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा की जाएगी, जिसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा. 

Rajasthan 4th Grade Answer Key 2025: ऐसे चेक करें आंसर की

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए लिंक “राजस्थान ग्रुप-4 भर्ती परीक्षा आंसर की 2025” पर क्लिक करें.
  • अब लॉगिन डिटेल्स भरें और सबमिट करें.
  • नई विंडो में आंसर की पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • आंसर की को ध्यान से चेक करें और डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें- BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख