NEST 2024 Result आज होगा जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड

NEST 2024 Result: राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NISER), भुवनेश्वर 12 जुलाई को शाम 4 बजे राष्ट्रीय प्रवेश स्क्रीनिंग परीक्षा (NEST) परिणाम 2024 की घोषणा करेगा.

By Shaurya Punj | July 12, 2024 8:21 AM
an image

NEST 2024 Result: राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NISER), भुवनेश्वर मुंबई विश्वविद्यालय के परमाणु ऊर्जा विभाग के बुनियादी विज्ञान उत्कृष्टता केंद्र (UM-DAE CBES) के साथ मिलकर कल 12 जुलाई को शाम 4 बजे राष्ट्रीय प्रवेश स्क्रीनिंग परीक्षा (NEST) 2024 के बहुप्रतीक्षित परिणाम घोषित करेगा.

NEST 2024 Result: रिजल्ट जांच करने के स्टेप्स

आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाएं.
होम पेज पर, NEST 2024 परिणाम लिंक चुनें.
नया पेज खुलने पर आवश्यक विवरण दर्ज करें.
NEST 2024 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
भविष्य में उपयोग के लिए हार्ड कॉपी डाउनलोड करके रख लें.

GATE Exam Date 2025 जारी होनेवाला है गेट परीक्षा की तिथि, यहां देखें कैसे करें अप्लाई

Exam preparation tips : मॉक टेस्ट से परीक्षा की तैयारी को दें धार

NEST 2024 Result: कब आयोजित हई थी परीक्षा

राष्ट्रीय प्रवेश स्क्रीनिंग परीक्षा 30 जून को दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी – पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक. आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू हुई और 3 जून को बंद हो गई. एडमिट कार्ड 15 जून को जारी किए गए.

NEST 2024 Result: जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को 2022 या 2023 में 12वीं कक्षा की परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक है या जो 2024 में 12वीं कक्षा की परीक्षा या समकक्ष में शामिल होंगे, चाहे उनकी श्रेणी और आयु कुछ भी हो.

इसके अलावा, उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं (XII) की परीक्षा में कुल मिलाकर कम से कम 60% अंक (या समकक्ष ग्रेड) प्राप्त करने होंगे. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों और दिव्यांगजन उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आवश्यकता 55% है.

इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को 2024 में NISER/CEBS के एकीकृत M.Sc. कार्यक्रम में प्रवेश के लिए NEST 2024 की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करना आवश्यक है.

संबंधित खबर

HPBOSE Supplementary Result 2025: हिमाचल बोर्ड 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट यहां देखें, ये हैं Steps

UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

JSSC Result 2025: एक ही उम्मीदवार का दो जिलों में चयन, JSSC रिजल्ट पर उठे सवाल

NEET UG Seat Allotment 2025 OUT: नीट यूजी सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट Direct Link से देखें, ये है रिपोर्टिंग का समय

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Result news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version