NEET UG ANSWER KEY 2024: जल्द जारी होगा नीट यूजी आंसर की

NEET UG ANSWER KEY 2024 : ऐसे छात्र जो परिक्षा में उपस्थित हुए थे और अपने परीक्षा में दिए गए उत्तर की वेरीफिकेशन करना चाहते है, आंसर की जारी होते ही अपने उत्तर का मिलान कर सकेंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है की आधिकारिक वेबसाइट से जुड़े रहे.

By Pranav Aditya | May 22, 2024 12:15 PM

NEET UG ANSWER KEY 2024 :

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही NEET UG 2024 आंसर की घोषित करने को लगभग तैयार है. रिपोर्टों की माने तो एनटीए एनईईटी आंसर की का 28 मई तक जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है , हालांकि आंसर की 2024 के रिलीज को लेकर आधिकारिक तौर पर तारीख की पुष्टि नहीं की गई है. ऐसे उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए हैं और अपने आंसर्स को वेरिफाइड करना चाहते हैं. NEET UG आंसर की जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET/ को देखें.

कैसे करें आंसर की डाउनलोड?

●आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in/NEET/ को ओपन करे.

●अनंतिम आंसर की को चुनौती देने के लिए, दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

●राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी)-2024 के लिए ओएमआर आंसर शीट की कापी और रिकॉर्डेड रिस्पांस के ऊपर क्लिक कर दे.

●अपना परीक्षा रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

●नीट आंसर की 2024 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

●नीट आंसर की 2024 आपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा.

●आंसर की 2024 पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल ले.

NEET UG ANSWER KEY 2024

नीट 2024 के आंसर्स के इवेल्यूएशन के लिए,अभ्यर्थियों को वेबसाइट से आंसर्स को रिव्यू करना चाहिए. जो अभयर्थी परीक्षा के प्रश्नों पर सवाल पूछना चाहते हैं, उन्हें प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा जो की वापिस नहीं किया जाएगा.

NEET UG ANSWER KEY 2024

नीट यूजी 2024 अंतरिम आंसर की रिजल्ट जारी होने से कुछ घंटे पहले सार्वजनिक कर दी जाएगी. एनटीए नीट 2024 आंसर के जारी होने के बाद कैंडिडेट किसी भी सवाल को चुनौती नहीं दे सकेंगे. कैंडिडेट ताजा अपडेट्स के लिए प्रतिदिन अधिकारिक वेबसाईट को चेक करते रहे.

16 जून को आएगा रिजल्ट

साल 2024 की बात करे तो नीट यूजी 2024 एग्जाम में तकरीबन 24 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. आंसर की जारी होने के बाद दर्ज किए गए आपत्तियों को रिजॉल्व करने का काम एनटीए द्वारा गठित टीम करेगी. इसके बाद अंतिम आंसर की के आधार पर इन सभी स्टूडेंट्स का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.एनटीए द्वारा जारी किए गए ब्रोशर की माने तो नीट यूजी 2024 रिजल्ट 16 जून को घोषित कर दी जाएगी.साल 2024 में 5 मई, 2024 को, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) का आयोजन किया था जिसमें लगभग 24 लाख से ज्यादा छात्रों ने 557 भारत में अलग-अलग शहरों के साथ-साथ विदेश में भी छात्र 14 शहरों के विभिन्न स्थानों पर परीक्षा में शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version