Mega DSC 2025: मेरिट लिस्ट आज , प्रमाणपत्र जांच के लिए बुलाए जाएंगे उम्मीदवार

Mega DSC 2025 की मेरिट लिस्ट 22 अगस्त को जारी की जाएगी. दस्तावेज सत्यापन के लिए योग्य उम्मीदवारों को कॉल लेटर मिलेगा. सरकार ने पारदर्शी प्रक्रिया की पुष्टि की है और उम्मीदवारों को फर्जी वादों और अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी है.

By Pushpanjali | August 22, 2025 1:12 PM

Mega DSC 2025 परीक्षा तय समय और पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई थी. तकनीकी सुरक्षा के साथ इस परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया गया. आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उम्मीदवारों को TET अंक सुधारने के लिए पूरा समय दिया गया था. यहां तक कि स्कोरकार्ड जारी होने के बाद भी योग्य उम्मीदवारों को अंतिम अवसर दिया गया, ताकि कोई भी पीछे न रह जाए.

स्पोर्ट्स कोटा की मेरिट सूची भी तैयार कर ली गई है. अब 22 अगस्त को कुल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. यह लिस्ट आधिकारिक DSC वेबसाइट और सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) की वेबसाइटों पर उपलब्ध रहेगी. उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि वे केवल इन आधिकारिक वेबसाइटों पर ही भरोसा करें.

दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलावा

भर्ती प्रक्रिया के तहत Zone of Consideration में आने वाले उम्मीदवारों को उनके व्यक्तिगत लॉगिन के माध्यम से कॉल लेटर भेजे जाएंगे. ऐसे उम्मीदवारों को स्वयं जाकर दस्तावेज सत्यापन में शामिल होना होगा.

इसके लिए उम्मीदवारों को लाना होगा:

  • सभी मूल प्रमाणपत्र
  • नवीनतम जाति प्रमाणपत्र
  • गजटेड अधिकारी से प्रमाणित तीन सेट फोटोकॉपी
  • पांच पासपोर्ट साइज फोटो

साथ ही, दस्तावेज सत्यापन से पहले सभी जरूरी प्रमाणपत्र वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है. जरूरी दस्तावेजों की सूची आधिकारिक DSC वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

जो उम्मीदवार सत्यापन में नहीं पहुंचते, अपूर्ण दस्तावेज जमा करते हैं या पात्र नहीं पाए जाते, उनका मौका अगली मेरिट सूची में मौजूद उम्मीदवार को दे दिया जाएगा.

गलत जानकारी से रहें सावधान

सरकार ने चेतावनी दी है कि कुछ बिचौलिए झूठे वादे कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे केवल आधिकारिक नोटिस, DSC पोर्टल, प्रेस रिलीज और उम्मीदवार लॉगिन से ही जानकारी प्राप्त करें. सरकार इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता से लागू कर रही है ताकि राज्य में योग्य शिक्षकों की भर्ती हो सके और शिक्षा व्यवस्था मजबूत बने.

यह भी पढ़ें: Artificial Intelligence की दुनिया में छाना है? जानिए क्या पढ़ना होगा और कैसे बनेगा करियर