LIC AAO Result: LIC भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इन Steps की मदद से करें चेक
LIC AAO Result: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने एएओ प्रीलिम्स परीक्षा (AAO Prelims Exam) का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें इसके लिए पढ़ें पूरी खबर.
LIC AAO Result: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने इंडियन असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आइए, जानते हैं कि रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें. रिजल्ट चेक करने के लिए सभी कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. जिन कैंडिडेट्स ने प्रीलिम्स परीक्षा क्रैक की है केवल वे ही मेन्स परीक्षा (LIC AAO Mains Exam) में शामिल हो सकते हैं.
LIC AAO Post Details: 760 पदों पर होगी भर्ती
एलआईसी एएओ रिक्रूटमेंट की इस भर्ती के तहत कुल 760 पदों पर नियुक्ति होगी. इनमें 410 असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) स्पेशलिस्ट के पद और 350 असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद हैं. आइए, जानते हैं इन पदों पर सेलेक्शन किस आधार पर होगा.
LIC AAO Recruitment Selection Process: कैसे होगा सेलेक्शन?
एलआईसी की इस भर्ती के लिए चयन चार चरणों के बाद होगा-
- प्रीलिम्स परीक्षा
- मेन्स परीक्षान
- इंटरव्यू
- मेडिकल परीक्षा
LIC AAO Prelims Result Steps To Check: कैसे देखें रिजल्ट?
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाएं.
- होम पेज पर LIC AAO preliminary results लिंक पर क्लिक करें.
- अब कैंडिडेट्स अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें.
- इतना करते ही रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
- इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
LIC AAO Salary: क्या होगी सैलरी?
LIC AAO के पोस्ट पर शुरुआती सैलरी 53,000 रुपये है. वहीं ये समय के साथ बढ़ सकती है. हर साल 2,645 रुपये का सालाना इंक्रीमेंट होगा.
LIC AAO Prelims Exam Date: कब हुई थी प्रीलिम्स परीक्षा?
एलआईसी ने एएओ परीक्षा 3 अक्टूबर 2025 को 4 शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक हुई थी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक हुई थी. तीसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:00- 3:00 बजे तक हुई थी. अंतिम यानी कि चौथी शिफ्ट की परीक्षा शाम 4:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक हुई थी.
यह भी पढ़ें- AIBE result validity extended : 2026 तक बढ़ायी गयी ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के परिणाम की वैधता
