JAC 8th Result 2024: मई के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकता है 8वीं बोर्ड का परिणाम

JAC 8th Result 2024 : झारखंड बोर्ड 8वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा, जो भी छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com से अपने रिजल्ट को देख सकेंगे.

By Pranav Aditya | May 25, 2024 12:50 PM

जेएसी 8वीं रिजल्ट 2024: झारखंड बोर्ड कक्षा 8वीं रिजल्ट छात्र आधिकारिक वेबसाईट पर देख सकेंगे. रिजल्ट जल्द ही जारी होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट मई के आखिरी हफ्ते में घोषित कर दी जाएगी.झारखंड बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2024 बोर्ड के द्वारा झारखंड ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा. छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाकर चेक कर सकेंगे.छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपने 8वीं कक्षा का रोल नंबर होना जरूरी है.जो भी छात्र झारखंड कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर देख पाएंगे. साल 2023 में झारखंड बोर्ड ने 8वीं कक्षा का रिजल्ट 24 मई को जारी हुआ था. इस बार भी 8वीं बोर्ड के रिजल्ट 24 मई 2024 को जारी होने के संभावना है.

JAC 8th Result 2024: कब तक घोषित होंगे रिजल्ट?

झारखंड बोर्ड द्वारा 8वीं की परीक्षा 16 मार्च 2024 को आयोजित हुई थी. छात्रों और उनके अभिभावकों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बोर्ड जेएसी 8वीं रिजल्ट 2024 जल्द ही जारी करेगा. झारखंड बोर्ड के द्वारा कक्षा 9वीं और 11वीं के रिजल्ट पहले ही जारी कर दी गई है ऐसे में उम्मीद है कि बोर्ड जेएससी 8वीं का रिजल्ट एक या दो दिन के अंदर 24 मई से 25 मई के बीच जारी कर देगा.

JAC 8th Result 2024: ऐसे करें मार्कशीट डाउनलोड

●आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com को ओपन करें.

●होमपेज पर दिखाई पड़ रहे जेएसी 8वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें

●रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करे और सबमिट करें

●झारखंड जेएसी कक्षा 8वीं परिणाम 2024 आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

●रिजल्ट देखें और डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें.

Also Read : Maharashtra SSC 10th Result 2024 : जल्द जारी होगा महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड रिजल्ट, ऐसे देखें परिणाम

JAC 8th Result 2024: एसएमएस द्वारा कैसे देखें झारखंड बोर्ड 8वीं का रिजल्ट

●मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में टाइप करें JAC8th<रिजल्ट> <रोल नंबर> <रोल कोड>

●उदाहरण के लिए JAC8th Result 12345678901 मैसेज को 56789 पर भेज दे

●आपका रिजल्ट आपके नंबर पर एसएमएस के द्वारा प्राप्त होगा.

Also Read : ICSI CS June 2024 Admit Card जारी, यहां जानें इस चेक करने का प्रोसेस

Next Article

Exit mobile version