IBPS SO का रिजल्ट हुआ जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IBPS SO Result 2025 OUT: आईबीपीएस एसओ परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की तरफ से स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
IBPS SO Result 2025 OUT: आईबीपीएस एसओ परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर देख सकते हैं.
इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 30 अगस्त 2025 को हुआ था. इसमें शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए रिजल्ट 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
IBPS SO Result 2025 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
- होमपेज पर आपको “CRP Specialist Officers Result 2025” का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड / जन्मतिथि मांगी जाएगी.
- सभी डिटेल्स भरकर Login बटन पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
- रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें, जो भविष्य के लिए काम आएगा.
IBPS SO Prelims Result 2025 Check Here
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से देशभर के सरकारी बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के कुल 1007 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. IBPS की यह परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित बैंकिंग परीक्षाओं में से एक है, जिसमें आईटी ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, लॉ ऑफिसर और एचआर ऑफिसर जैसे पद शामिल होते हैं.
रिजल्ट जारी होने के बाद अब सफल उम्मीदवारों को मेन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मेन परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को आगे इंटरव्यू राउंड में शामिल किया जाएगा. अंतिम चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सरकारी कंपनी में 600 पदों पर वैकेंसी, सैलरी होगी 29000 से शुरू
