Power Grid recruitment 2025 : पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में करें अप्रेंटिस, 1160 पदों पर है मौका

अप्रेंटिस करने का अवसर तलाश रहे युवाओं से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने 1160 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | September 26, 2025 3:37 PM

Power Grid recruitment 2025 : भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आनेवाली पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने नॉर्दर्न रीजन-II में अप्रेंटिस के 1160 पदों पर आवेदन मांगे हैं. अप्रेंटिसशिप की अवधि एक वर्ष है. अप्रेंटिस ट्रेड में ग्रेजुएट (इलेक्ट्रिकल), ग्रेजुएट (सिविल), डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल), डिप्लोमा (सिविल), आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन), एचआर एग्जीक्यूटिव, राजभाषा एवं एग्जीक्यूटिव लॉ आदि शामिल हैं.

कुल पद 1160

अप्रेंटिस
बिहार ईआरटीएस-I 55
झारखंड ईआरटीएस-I 20
जम्मू एवं कश्मीर, एनआर-II 32
हरियाणा 8
पंजाब 24
हिमाचल प्रदेश 12
चंडीगढ़ 4
लद्दाख 11
फरीदाबाद, एनआर-I 199
पश्चिम बंगाल ईआरटीएस-II 55
उत्तर प्रदेश एनआर-III 98

अन्य राज्यों के तहत निकाली गयी रिक्तियों का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

आवश्यक योग्यता

आईटीआई अप्रेंटिस के लिए संबंधित ट्रेड में फुल टाइम आईटीआई करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित ट्रेड में तीन वर्षीय फुल टाइम डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

इसे भी पढ़ें : SSC recruitment 2025 : एसएससी ने मांगे आवेदन, दिल्ली पुलिस में भरे जायेंगे कांस्टेबल के 7565 पद

आयु सीमा

आवेदन के समय उम्मीदवार 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का होना चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में मिलनेवाली छूट का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.

चयन प्रक्रिया

पात्रता मानदंडों के अनुसार एक मेरिट सूची तैयार की जायेगी. उम्मीदवारों को एनएटीएस/ एनएपीएस वेबसाइट पर त्रिपक्षीय अप्रेंटिसशिप अनुबंध स्वीकार करने और निर्धारित प्रारूप में एक मेडिकल प्रमाणपत्र जमा करने और पुलिस सत्यापन के बाद योग्यता क्रम में शामिल किया जायेगा.

स्टाइपेंड

डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए 4000 रुपये और स्नातक के लिए 4500 की प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) राशि भारत सरकार द्वारा एनएटीएस योजना के तहत प्रदान की जायेगी.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 6 अक्टूबर, 2025.
विवरण देखें : https://www.powergrid.in/hi/job-opportunities