NLC recruitment 2025 : नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन में जूनियर ओवरमैन समेत 171 पद
सरकारी नौकरी से जुड़ने के इच्छुक युवाओं से नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) इंडिया लिमिटेड ने 171 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें पदों एवं आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...
NLC recruitment 2025 : नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन (एनएलसी) इंडिया लिमिटेड ने तमिलनाडु में स्थित लिग्नाइट खदानों में जूनियर ओवरमैन एवं माइनिंग सिरदार के 171 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.
कुल पद 171
जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी) 69 पद
माइनिंग सिरदार (सिलेक्शन ग्रेड – 1) 102
आवश्यक योग्यता
जूनियर ओवरमैन पद के लिए माइनिंग में डिप्लोमा या माइनिंग इंजीनियरिंग करने के साथ खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) की ओर से जारी किया गया ओवरमैन सर्टिफिकेट एवं फर्स्ट एड सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. वहीं माइनिंग सिरदार (सेलेक्शन ग्रेड-I) पद के लिए किसी भी विषय में डिप्लोमा या डिग्री, डीजीएमएस की ओर से जारी माइनिंग सिरदार योग्यता प्रमाणपत्र या ओवरमैन योग्यता प्रमाणपत्र के साथ माइनिंग में डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार के पास फर्स्ट एड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : AAI recruitment 2025 : एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एग्जीक्यूटिव की 309 वेकेंसी
आयु सीमा
आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय है. आयु की गणना 1 अप्रैल, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छुट दी जायेगी.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन 100 अंकों की लिखित परीक्षा में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा 2 घंटे की होगी, जिसमें दो भाग होंगे. भाग-1 में जनरल एप्टीट्यूड, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग और जनरल अवेयरनेस (डिप्लोमा स्तर) के कुल 30 प्रश्न पूछे जायेंगे. भाग-2 में 70 प्रश्न होंगे, जो विषय ज्ञान पर आधारित होंगे. लिखित परीक्षा के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
वेतन
जूनियर ओवरमैन (ट्रेनी) पद के लिए 8.53 लाख सीटीसी और माइनिंग सिरदार (सेलेक्शन ग्रेड – 1) के लिए 7.16 लाख सीटीसी सालाना निर्धारित है.
ऐसे करें आवेदन
पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों को कंपनी की वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 14 मई, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को जूनियर ओवरमैन पद के लिए 595 रुपये एवं माइनिंग सरदार के लिए 486 रुपये अदा करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं एक्स सर्विसमैन श्रेणी के उम्मीदवारों को जूनियर ओवरमैन पद के लिए 295 रुपये एवं माइनिंग सरदार के लिए 236 रुपये देने होंगे.
अन्य जानकारी के लिए देखें : www.nlcindia.in
