DU, JNU, BHU नहीं, IISc बैंगलोर और IIT Madras का जलवा, देखें लिस्ट

NIRF Ranking 2025 जारी हो गई है. इस बार भी IIT Madras ने टॉप पोजीशन बरकरार रखी, जबकि IISc बैंगलोर ने यूनिवर्सिटी कैटेगरी में पहला स्थान पाया. DU, JNU और BHU टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. यह रैंकिंग छात्रों और अभिभावकों के लिए संस्थान चुनने का अहम पैमाना मानी जाती है.

By Shubham | September 4, 2025 2:48 PM

NIRF Ranking 2025: नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 का रिजल्ट आ गया है. यह रैंकिंग भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता का सबसे बड़ा पैमाना मानी जाती है. इस बार भी आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने अपना दबदबा कायम रखते हुए लगातार सातवीं बार देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बनने का गौरव हासिल किया है. इंजीनियरिंग कैटेगरी में भी IIT Madras ने लगातार 10वीं बार शीर्ष स्थान पाया है.

NIRF Ranking 2025: शिक्षा मंत्री ने जारी की रैंकिंग

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 4 सितंबर 2025 को NIRF इंडिया रैंकिंग का 10वां संस्करण जारी किया. यह रैंकिंग हर साल छात्रों, शोधकर्ताओं और नीति निर्माताओं के लिए एक अहम संकेतक साबित होती है. इस बार रैंकिंग में नए पैमानों को शामिल किया गया है, जिनमें सतत विकास लक्ष्य (SDGs), राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020), भारतीय ज्ञान प्रणाली और क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग शामिल है.

NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी कैटेगरी में IISc बेंगलुरु का दबदबा

जहां ओवरऑल (Overall) रैंकिंग में IIT Madras टॉप पर रहा, वहीं विश्वविद्यालय (University) कैटेगरी में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर ने पहला स्थान पाया. इसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

इसे भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: IIT को पछाड़ा इस संस्थान ने, बना देश का Number 1 कॉलेज

NIRF 2025: टॉप 10 संस्थान (Overall Category)

रैंकसंस्थान का नामशहर
1IIT Madrasचेन्नई
2IISc Bangaloreबेंगलुरु
3IIT Bombayमुंबई
4IIT Delhiनई दिल्ली
5IIT Kanpurकानपुर
6IIT Kharagpurखड़गपुर
7IIT Roorkeeरुड़की
8AIIMS Delhiनई दिल्ली
9JNU Delhiनई दिल्ली
10BHUवाराणसी

NIRF Ranking 2025: इंजीनियरिंग कैटेगरी में IITs का दबदबा

इंजीनियरिंग कैटेगरी में भी IITs का जलवा बरकरार रहा. IIT Madras के बाद IIT Bombay और IIT Delhi ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए. NIRF के अनुसार संस्थानों का मूल्यांकन पढ़ाई की गुणवत्ता, शोध कार्य, ग्रेजुएशन रिजल्ट और सामाजिक छवि जैसे मानकों पर किया जाता है.

Nirf ranking 2025

NIRF Ranking 2025: क्यों महत्वपूर्ण है NIRF Ranking?

NIRF रैंकिंग अब भारत में शैक्षणिक संस्थानों की गुणवत्ता का पैमाना बन चुकी है. यह छात्रों और अभिभावकों को सही संस्थान चुनने में मदद करती है. साथ ही, यह डेटा नीति निर्माण और शिक्षा सुधारों में भी अहम भूमिका निभाता है.

NIRF Ranking 2025 की लिस्ट यहां देखें.