नीट Aspirant हैं, लेकिन नहीं पता है ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा का फर्क? आज ही जानें
NEET UG Quota AQI Vs SQ: नीट यूजी काउंसलिंग में, ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर है. किस कोटा के तहत कौन-से स्टूडेंट को दाखिला मिलता है. ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा के संबंध में पूरी जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर.
NEET UG Quota AQI Vs SQ: नीट यूजी 12वीं के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो नीट यूजी परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होता है. जहां ऑल इंडिया कोटा और स्टेट कोटा के आधार पर छात्रों को सीट मिलती है. अब आप में से बहुत सारे छात्र सोच रहे होंगे कि ये ऑल इंडिया कोटा और स्टेट लेवल कोटा क्या है और दोनों के बीच क्या अंतर है? आइए, जानते हैं.
All India Quota: क्या है ऑल इंडिया कोटा?
नीट यूजी काउंसलिंग में, ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 15% सीटों के लिए है, जो पूरे भारत के उम्मीदवारों के लिए खुली होती है. ऑल इंडिया कोटा मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित की जाती है. सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऑल इंडिया कोटा के तहत 15 प्रतिशत सीटें होती हैं. किसी भी राज्य का उम्मीदवार नीट यूजी स्कोर (NEET UG Score) अखिल भारतीय रैंक (AIR) के आधार पर ऑल इंडिया कोटा के लिए प्रतिस्पर्धा कर सकता है.
State Quota: राज्य कोटा क्या है?
यह प्रत्येक राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 85% सीटों के लिए होता है. इन सीटों पर केवल उस राज्य के निवासी या अधिवासी (डोमिसाइल) उम्मीदवार ही प्रवेश के लिए पात्र होता है. इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया प्रत्येक राज्य द्वारा अलग-अलग आयोजित की जाती है. इसमें संबंधित राज्य की आरक्षण नीतियों और प्रवेश मानदंडों का पालन किया जाता है.
NEET UG Quota AQI Vs SQ: क्या है मुख्य अंतर?
- प्रवेश प्रक्रिया
- सीटों का प्रतिशत
- पात्रता
NEET UG 2025 Exam Date: कब हुई थी नीट परीक्षा?
वर्ष 2025 में नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड (ओएमआर-आधारित) में एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी. वहीं परिणाम 14 जून 2025 को जारी किया गया था. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया गया था. काउंसलिंग की प्रक्रिया नीट यूजी 2025 की पहले राउंड की काउंसलिंग 21 जुलाई 2025 को शुरू हुई थी.
यह भी पढ़ें- बिहार में बनना है Nurse, यहां करें अप्लाई, 5000 से अधिक पदों पर Vacancy
