LPU के छात्रों ने भारत का नाम किया रोशन, ग्लोबल फ्यूचर फोरम 2025 में लहराया परचम
LPU Students: इंटरनेशनल स्टेज पर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के दो युवा इनोवेटर्स ने मलेशिया में आयोजित ग्लोबल फ्यूचर फोरम 2025 में हिस्सा लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का तिरंगा ऊंचा कर दिया है.
LPU Students in Global Future Forum 2025: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर (LPU Jalandhar) के एमएससी फ्रूट साइंस के छात्र मेघा ठाकुर और निशिकांत यादव की चर्चा हर तरफ हो रही है. LPU Students ने मलेशिया में आयोजित ग्लोबल फ्यूचर फोरम 2025 में हिस्सा लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दोनों ने ऐसा प्रोजेक्ट पेश किया जिसने साबित कर दिया कि नई पीढ़ी सिर्फ पढ़ाई में नहीं, बल्कि असली समस्याओं का समाधान खोजने में भी माहिर है.
LPU Students ने पेश किया स्मार्ट एआई टैग पर रिसर्च
एग्रीकल्चर टेक्नॉलोजी में भारत के बढ़ते इनोवेशन का एक शानदार प्रदर्शन करते हुए, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के छात्रों मेघा ठाकुर और निशिकांत यादव ने मलेशिया में आयोजित प्रतिष्ठित ग्लोबल फ्यूचर फोरम 2025 में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया.
मेघा और निशिकांत ने ऐसा एआई आधारित स्मार्ट टैग विकसित किया है जो बागवानी उत्पादों की शेल्फ लाइफ बढ़ाने में मदद करता है. यह टैग खासतौर पर फलों और सब्जियों को ज्यादा समय तक ताजा रखने के लिए डिजाइन किया गया है.
डॉ प्रवीण वर्मा की गाइडेंस
डॉ प्रवीण वर्मा के मेंटरशिप में चल रहा यह रिसर्च, एआइ एल्गोरिदम को आईओटी-आधारित सेंसरों के साथ इक्ट्ठा करने पर आधारित है, जो ताजा फसल के आसपास तापमान, ह्यूमिडिटी और एथिलीन गैस जैसे महत्वपूर्ण चीजों की निरंतर निगरानी करते हैं. एलपीयू की प्रो-चांसलर कर्नल डॉ रश्मि मित्तल ने कहा, “इनोवेशन तब सचमुच सार्थक होता है जब वह लोगों और पृथ्वी, दोनों के लिए उपयोगी हो.”
ग्लोबल फ्यूचर फोरम 2025 में दुनिया भर के इनोवेटर्स अपने आइडिया प्रस्तुत करते हैं. कार्यक्रम के दौरान कई एक्सपर्ट्स ने माना कि यह तकनीक एग्रीकल्चर सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकती है. खासतौर पर उन देशों में जहां फसल का एक बड़ा हिस्सा खराब होने से बर्बाद हो जाता है.
यह भी पढ़ें: LPU में इंटरनेशनल बायोटेक कॉन्फ्रेंस, सस्टेनेबल फ्यूचर पर वैज्ञानिकों ने खींचा ध्यान
