KVS Class 1 Admission 2023: 17 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि

KVS Class 1 Admission 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन सोमवार, 17 अप्रैल से केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2023-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि है. जिन लोगों ने अब तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है वो अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

By Bimla Kumari | April 17, 2023 8:17 AM

KVS Class 1 Admission 2023: केन्द्रीय विद्यालय संगठन सोमवार, 17 अप्रैल से केवीएस कक्षा 1 प्रवेश 2023-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि है. जिन लोगों ने अब तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है वो आवेदन प्रपत्र kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध है.

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसरा शैक्षिक वर्ष 2023-24 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27.03.2023 को सुबह 10:00 बजे शुरू होगा और 17.04.2023 को शाम 07:00 बजे बंद होगा. प्रवेश विवरण वेबसाइट https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in और Android MobileApp पर उपलब्ध है. कक्षा-1 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 31 मार्च 2023 को 6 वर्ष होनी चाहिए.

सीधा लिंक यहां

KVS Class 1 Admission 2023: जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं

रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें

प्रवेश आवेदन पत्र भरना और दस्तावेज अपलोड करना

फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें.

Next Article

Exit mobile version