Kannur Student Viral Story: कॉपी से निकले आतंक के नाम, छात्र की अजीब हरकत देख उड़ जाएंगे होश

Kannur Student Viral Story: केरल के कन्नूर में छात्र की कॉपी से आतंकवाद से जुड़े नाम निकलने पर हड़कंप मच गया. शिक्षकों ने इस अजीब हरकत को देखकर तुरंत जांच शुरू की. घटना ने अभिभावकों और प्रशासन दोनों को सतर्क कर दिया है. बच्चे की मानसिकता और जानकारी के स्रोत की पड़ताल जारी है.

By Ravi Mallick | September 28, 2025 4:13 PM

Kannur Student Viral Story: परीक्षा का माहौल हमेशा तनाव और उम्मीदों से भरा होता है. हर बच्चा उत्तर-पत्र में अपनी मेहनत, सपनों और ज्ञान को उतारने की कोशिश करता है. लेकिन केरल के कन्नूर जिले के एक स्कूल में उस दिन कुछ अलग ही हुआ. मिड टर्म परीक्षा में एक छात्र ने सवालों के जवाब लिखने की जगह ऐसी बातें लिखीं, जिनसे पूरा स्कूल सकते में आ गया. आइए जानें पूरा मामला क्या है विस्तार से.

ऐसे हुई घटना की शुरुआत (Kannur Student Viral Story)

मिड टर्म एग्जाम में सभी बच्चे अपने-अपने प्रश्न पढ़ रहे थे, पेन और कागज पर चल रही थी. लेकिन इस छात्र ने जब कॉपी खोली, तो उसने उत्तर लिखने की बजाय आतंकवादी संगठनों के नाम लिखने शुरू कर दिए. उसने लश्कर-ए-तैबा, जैश-ए-मोहम्मद, हमास, हूती जैसे नाम लिखे और साथ ही बंदूक, गोली और तलवार की ड्राइंग भी बनाई.

यह सब उसने परीक्षा शुरू होने के पहले 15 मिनट के भीतर कर दिया. जब उत्तर पुस्तिका जमा हुईं तो शिक्षक यह देखकर हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत स्कूल प्रशासन और प्रधानाध्यापक को इसकी जानकारी दी. छात्र के माता-पिता को बुलाया गया. हर किसी के चेहरे पर यही सवाल था – आखिर एक नौवीं कक्षा का बच्चा आतंकवाद और हथियारों की बातें क्यों लिखेगा?

पुलिस और जांच एजेंसियां सक्रिय

मामला इतना गंभीर था कि स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस और खुफिया एजेंसियों तक पहुंचाई. अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की. छात्रों की परीक्षा की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है

सोचने पर मजबूर करने वाला सवाल

यह घटना हमें एक गहरी सीख देती है. बच्चों के दिमाग में क्या चल रहा है, वे किन विषयों से प्रभावित हो रहे हैं, यह समझना बेहद जरूरी है. मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में बच्चों तक नकारात्मक चीजें बहुत जल्दी पहुंच जाती हैं. ऐसे में माता-पिता, शिक्षक और समाज – सभी को मिलकर बच्चों पर सकारात्मक असर डालने की जिम्मेदारी निभानी होगी.

यह भी पढ़ें: ऑल इंडिया बार एग्जाम के लिए कल से करें आवेदन, नोटिफिकेशन जारी, जानें कब होगी परीक्षा

नोट: इस खबर को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के आधार पर तैयार किया गया है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.