JoSAA Counselling 2025: IIT-NIT में एडमिशन के लिए इस दिन शुरू होगी काउंसलिंग, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

JoSAA Counselling 2025: JoSAA काउंसलिंग 2025 की प्रक्रिया 3 जून से शुरू हो रही है. JEE Main और JEE Advanced पास उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं. पांच राउंड में होगी सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया. यहां देखें काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल.

By Pushpanjali | May 29, 2025 8:24 AM

JoSAA Counselling 2025 Schedule: देशभर के लाखों इंजीनियरिंग छात्रों के लिए बड़ी खबर है. जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने 2025 के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. यह प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू होगी. जो छात्र JEE Main 2025 या JEE Advanced 2025 में पास हुए हैं, वे इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.

JoSAA काउंसलिंग के जरिए IITs, NITs, IIITs और अन्य सरकारी फंडेड तकनीकी संस्थानों में बीटेक समेत अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर समय रहते रजिस्ट्रेशन करे.

5 राउंड में होगी काउंसलिंग

इस साल JoSAA की काउंसलिंग प्रक्रिया 5 राउंड में पूरी होगी, इसके बाद एक अतिरिक्त फाइनल राउंड केवल IIT और NIT+ संस्थानों के लिए आयोजित किया जाएगा.छात्रों की सुविधा के लिए 2 मॉक सीट अलॉटमेंट भी होंगे ताकि वे अपने विकल्प बेहतर ढंग से चुन सकें. अंतिम चॉइस लॉकिंग की आखिरी तारीख 12 जून रखी गई है. जो छात्र Architecture Aptitude Test (AAT) पास करेंगे, वे 8 जून से आर्किटेक्चर-विशिष्ट विकल्प चुन सकेंगे. AAT का परिणाम भी इसी दिन घोषित होगा.

JoSAA Counselling 2025 का पूरा शेड्यूल

कार्यक्रमतिथि
रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग3 जून – 12 जून
मॉक सीट अलॉटमेंट 19 जून
मॉक सीट अलॉटमेंट 211 जून
अंतिम चॉइस लॉकिंग12 जून
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट14 जून
राउंड 2 सीट अलॉटमेंट21 जून
राउंड 3 सीट अलॉटमेंट28 जून
राउंड 4 सीट अलॉटमेंट4 जुलाई
राउंड 5 सीट अलॉटमेंट10 जुलाई
IIT/NIT+ के लिए फाइनल राउंड16 जुलाई

Also Read: Success Story: देश की पहली महिला पैरा कमांडो बनी हरियाणा की शेरनी, हिम्मत और जूनून से रचा इतिहास!

Also Read: Success Story: खपड़े के घर से सरकारी बंगला! नवोदय की स्टूडेंट छाया BPSC के बाद UPSC पास

Also Read: Success Story: बिना कोचिंग UPSC में दो बार सफलता, जानिए भारत की पहली दृष्टिहीन महिला IAS की कहानी