UPSC EPFO Recruitment 2025: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, यहां तुरंत करें अप्लाई

UPSC EPFO Recruitment 2025: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है. यूुपीएससी तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से कुल 230 पदों पर भर्तियां होंगी.

By Ravi Mallick | August 19, 2025 8:39 AM

UPSC EPFO Recruitment 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भर्ती 2025 को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 18 अगस्त तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 22 अगस्त 2025 कर दिया गया है. ऐसे उम्मीदवार जो अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यूपीएससी की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त को बंद होने वाली थी. इसे अब 22 अगस्त 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा.

UPSC EPFO Recruitment 2025 कितने पदों पर भर्तियां?

इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 230 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/अकाउंट्स ऑफिसर (AO) और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) शामिल हैं. EO/AO भर्ती में 78 पद अनारक्षित, 1 पद EWS, 42 OBC, 23 SC और 12 ST वर्ग के लिए आरक्षित हैं. वहीं APFC भर्ती में 32 पद अनारक्षित, 7 EWS, 28 OBC और 7 SC वर्ग के लिए आरक्षित हैं.

UPSC EPFO Recruitment 2025 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए Online Recruitment Application (ORA) लिंक पर क्लिक करें.
  • अब UPSC EPFO Recruitment 2025 के नोटिफिकेशन वाले लिंक को चुनें.
  • अपनी डिटेल्स जैसे नाम, शैक्षणिक योग्यता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरें.
  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • सबमिट करने से पहले भरे गए फॉर्म का प्रीव्यू जरूर देखें.
  • आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें.

योग्यता और आयु सीमा

एनफोर्समेंट ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर (EO/AO) पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है. इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी जिसमें SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष और OBC को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है. इसमें भी आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन में वैकेंसी की पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: नीट पीजी का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, nbe.edu.in पर करें चेक