profilePicture

UPPSC: पांच विभागों में सीधी भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें इंटरव्यू-स्क्रीनिंग परीक्षा को लेकर ये अपडेट..

यूपीपीएससी ने पांच विभागों में सीधी भर्ती को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके लिए अभ्य​र्थी 2 मार्च तक बैंक में आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च निधारित की गई है. वहीं इंटरव्यू और स्क्रीनिंग परीक्षा को लेकर फैसला आयोग आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2023 6:40 AM
an image

Prayagraj: प्रदेश के पांच विभागों में सीधी भर्ती के लिए रास्ता साफ हो गया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने आयुष (होम्योपैथी विभाग), मद्य निषेध विभाग, आयुष (आयुर्वेदिक विभाग), भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग और आबकारी विभाग में 15 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके साथ ही इन पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है. अभ्यर्थी आवेदन संबंधी पूरी जानकारी यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जारी देख सकते हैं.

भर्ती विज्ञापन के मुताबिक उत्तर प्रदेश आयुष (होम्योपैथी विभाग) में प्राचार्य के 6, मद्य निषेध विभाग में क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी के 2, उत्तर प्रदेश आयुष (आयुर्वेदिक विभाग) में प्राचार्य के 4, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग में सहायक वेधन अभियंता के 1 और उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग में प्राविधिक अधिकारी (प्राविधिक सेवा) के 2 पदों पर भर्ती होनी है. यूपीपीएससी की वेबसाइट के मुताबिक आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख 2 मार्च और आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च निधारित की गई है.

खास बात है कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आयोग इस संबंध में अंतिम फैसला करेगा कि इन पदों पर सीधी भर्ती केवल इंटरव्यू के जरिए होगी या फिर स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी और इसी आधार पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि विज्ञापन में दिए गए प्रावधानों के मुताबिक पदों के लिए आवेदकों की संख्या अधिक होने पर आयोग की ओर से स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जा सकती है.

Also Read: UPMSP Board Exam 2023: नकल माफियाओं पर भारी पड़ेगी बोर्ड परीक्षा में सेंधमारी, कंट्रोल रूम से भी होगी निगरानी

इस लिहाज से अगर स्क्रीनिंग परीक्षा होती है तो वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और एक गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों का एक तिहाई हिस्सा काट लिया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों की आवश्यकता जांच के लिए साक्षात्कार के समय होगी. अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक विज्ञापित अनिवार्य अर्हता धारित करना जरूरी होगा.

संबंधित खबर

यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर

झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने

प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत

लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version