UP Teacher Vacancy: यूपी में जूनियर शिक्षकों की भर्ती, आधे से अधिक पद जनरल के लिए हैं आरक्षित 

UP Teacher Vacancy: उत्तर प्रदेश के जूनियर एडेड विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर भर्ती (Junior Aided Teacher Recruitment) निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानी कि 15 नवंबर 2025 से शुरू हो रही है. वहीं अप्लाई (Apply) करने की लास्ट डेट 4 दिसंबर 2025 है. अप्लाई करने से पहले सैलरी और पोस्ट डिटेल्स देखें.

By Shambhavi Shivani | November 15, 2025 9:18 AM

UP Teacher Vacancy: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए काम की खबर है. उत्तर प्रदेश के जूनियर एडेड विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर भर्ती (Junior Aided Teacher Recruitment) निकाली गई है. अगर आप हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस के शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपके लिए ये सुनहरा मौका है. आज से यानी कि 15 नवंबर 2025 से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के जरिए कुल 1262 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. 

UP Teacher Vacancy Post Details: जनरल कैटेगरी के लिए है 1051 पद 

यूपी में इस भर्ती के जरिए 1262 पद भरे जाएंगे. इनमें से 1051 पद अनारक्षित, 115 ओबीसी और 96 एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. वहीं EWS, एसटी, भूत पूर्व सैनिक, दिव्यांग या अन्य वर्ग के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं है. 

UP Teacher Vacancy: पद और आरक्षण का विवरण

विषयकुल पदअनारक्षितOBCSCSTEWS
हिन्दी24020919120000
अंग्रेजी14512714130000
संस्कृत997609140000
विज्ञान-गणित45538737310000
सामाजिक विषय31425236260000
योग12621051115960000

Junior Aided Teacher Recruitment Last Date: कब तक कर सकते हैं अप्लाई?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जाएगा. अप्लाई करने की लास्ट डेट 5 दिसंबर 2025 है. अप्लाई करने के लिए नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) की वेबसाइट पर जाएं.

Junior Aided Teacher Salary: कितनी मिलती है सैलरी?

भारत में जूनियर ऐडेड शिक्षकों की सैलरी में अलग-अलग राज्यों के अनुसार काफी अंतर दिखता है. आमतौर पर जूनियर ऐडेड शिक्षकों की सलाना सैलरी 2.9 लाख से 7.3 लाख रुपये के बीच होती है. वहीं उत्तर प्रदेश में ऐडेड जूनियर हाई स्कूल टीचर प्रोबेशन पूरा करने के बाद इनकी सैलरी 5.38 लाख से 17.08 लाख रुपये तक हो सकती है. कुल सैलरी शिक्षक की पोस्ट, राज्य, स्कूल के प्रकार और अनुभव पर निर्भर करती है. 

UP Junior Aided Teacher Vacancy How to Apply: कैसे करें अप्लाई?

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट basiceducation.up.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर “UP Junior Aided Teacher 2025” लिंक पर क्लिक करें.
नया रजिस्ट्रेशन करें और अपनी जानकारी भरें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे कि फोटो, सिग्नेचर आदि अपलोड करें.
अंत में शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें- RITES Vacancy: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सेवा में निकली अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें Apply