Constable Recruitment 2025: कांस्टेबल के 9600 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई
Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस ने 9600 से ज्यादा कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 28 अप्रैल से 17 मई 2025 तक police.rajasthan.gov.in या recruitment2.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सारी डिटेल्स.
Constable Recruitment 2025 In Rajasthan Police: अगर आप राजस्थान पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका आ गया है. राजस्थान पुलिस विभाग ने प्रदेशभर में कांस्टेबल के हजारों पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो देश की सेवा के साथ-साथ एक सुरक्षित और सम्मानजनक करियर बनाना चाहते हैं. राजस्थान पुलिस विभाग आज से कांस्टेबल के 9600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अप्रैल 2025 से 17 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के तहत राजस्थान के विभिन्न जिलों, यूनिट्स और बटालियनों में कांस्टेबल के पद भरे जाएंगे. आवेदन पत्र राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं.
कितने पदों पर होगी भर्ती ?
इस बार कुल 9617 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक, बैंड कांस्टेबल और पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर जैसे विभिन्न पद शामिल हैं. भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PST) और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले पूरी अधिसूचना ध्यान से पढ़ें और अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा तथा अन्य जरूरी पात्रताओं की जांच कर लें.
क्या है योग्यता ?
राजस्थान पुलिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट मिलेगी. यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए खास है जिन्होंने हाल ही में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कराई गई सीईटी (सेकेंडरी लेवल) परीक्षा पास की है. इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो इस सीईटी परीक्षा में सफल हुए हैं. आवेदन से पहले सभी जरूरी शर्तें ध्यान से पढ़ लें और जरूरी दस्तावेज तैयार रखें.
कैसे होगा सिलेक्शन ?
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी. पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा पास करने के बाद, उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के लिए बुलाया जाएगा. शारीरिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों का आखिरी चरण में दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. शारीरिक मानकों के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं के लिए 152 सेमी तय की गई है. पुरुषों की छाती बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी होनी चाहिए. दौड़ परीक्षण में पुरुषों को 5 किलोमीटर की दूरी 25 मिनट में पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 5 किलोमीटर 35 मिनट में पूरी करनी होगी.
कितना है आवेदन शुल्क ?
परीक्षा शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये तय किया गया है. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान राजस्थान ईमित्र केंद्र पर नकद या फिर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन कर सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई ?
- सबसे पहले राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
- साइट पर जाकर नया पंजीकरण करें और अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी बनाएं.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य जरूरी जानकारियां सावधानीपूर्वक भरें.
- मांगे गए दस्तावेज जैसे फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें.
- फिर निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान नकद (ईमित्र) या डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करें.
- फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी भरी हुई जानकारी को ध्यान से चेक करें.
- अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करें और भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.
Also Read: Success Story: न्यूजरूम से IAS तक… बिहार की पत्रकार बेटी को UPSC में रैंक 51
