पहले ही दिन 57% अभ्यर्थियों ने छोड़ी RRB NTPC परीक्षा, 63 लाख हैं रजिस्टर्ड
RRB NTPC UG Exam 2025: रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा गुरुवार 7 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है. परीक्षा के पहले ही दिन चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला है. जिस रेलवे भर्ती परीक्षा का इंतजार कैंडिडेट्स सालों तक करते हैं, पहले ही दिन 57.04 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
RRB NTPC UG Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) अंडर ग्रेजुएट परीक्षा 2025 का आगाज गुरुवार 7 अगस्त से हो चुका है. लेकिन परीक्षा (RRB NTPC UG Exam 2025) के पहले ही दिन अभ्यर्थियों की उपस्थिति बेहद कम देखने को मिली. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती का लंबे समय से इंतजार किया था, उनमें से आधे से ज्यादा परीक्षा देने नहीं पहुंचे.
RRB NTPC UG Exam प्रयागराज में सिर्फ 43% उपस्थित
उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के अंतर्गत प्रयागराज में पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. कुल 26 परीक्षा केंद्रों पर 21,680 उम्मीदवारों को बुलाया गया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 9,313 अभ्यर्थी ही पहुंचे. यानी 57.04 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
पहली पाली में 10,840 में से 4,628 और दूसरी पाली में 10,840 में से 4,685 उम्मीदवार उपस्थित रहे. इस परीक्षा में कुल 389 पदों को भरना है, जिनमें कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क शामिल हैं.
राजस्थान के अजमेर में भी ऐसा ही हाल
आरआरबी अजमेर रीजन में भी उपस्थिति का हाल कुछ अलग नहीं रहा. पहले दिन राजस्थान के 9 शहरों में 29 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई, जहां सिर्फ 45.59 फीसदी उम्मीदवार ही उपस्थित रहे. यहां 35,320 में से केवल 16,103 उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 19,217 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.
सख्त सुरक्षा इंतजाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NCR के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा के दौरान बायोमेट्रिक पहचान, सीसीटीवी निगरानी और गोपनीय प्रक्रिया का पालन किया गया. इससे परीक्षा में पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सकी. उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचकर निर्धारित प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा, जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना कम हो गई.
आरआरबी एनटीपीसी यूजी लेवल परीक्षा में देशभर से 63 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत हैं. यह परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा रही है और 9 सितंबर 2025 तक चलेगी. इतनी बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन के बावजूद पहले दिन की कम उपस्थिति ने सभी को चौंका दिया है.
यह भी पढ़ें: CBSE Big Update 2025: छात्रों के लिए सीबीएसई का बड़ा फैसला, Career सेलेक्शन होगा अब और आसान
