RCF Sports Quota Bharti 2025: रेलवे में खिलाड़ियों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल
RCF Sports Quota Bharti 2025: RCF स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 के तहत रेलवे ने 23 पदों पर आवेदन मांगे हैं. 10वीं पास और आईटीआई उम्मीदवार 29 सितंबर तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन प्रक्रिया स्पोर्ट्स ट्रायल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए होगी. यह खिलाड़ियों के लिए शानदार अवसर है.
RCF Sports Quota Bharti 2025: रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेल कोच फैक्ट्री (RCF), कपूरथला ने स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 के तहत 23 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती में 10वीं पास और आईटीआई योग्य उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 29 सितंबर 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में वही उम्मीदवार पात्र होंगे, जिन्होंने न्यूनतम 10वीं पास या आईटीआई किया हो.
- लेवल-1 पदों के लिए: 10वीं/आईटीआई या एनएसी (नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट) जरूरी है.
- टेक्नीशियन-III पद के लिए: 10वीं के साथ आईटीआई/एक्ट अप्रेंटिस का प्रमाणपत्र अनिवार्य है.
खास बात यह है कि स्पोर्ट्स कोटे से चयनित उम्मीदवारों को 2 साल की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी. हालांकि, यदि उनके पास आईटीआई का प्रमाणपत्र है, तो ट्रेनिंग की अवधि घटकर 6 महीने रह जाएगी.
आयु सीमा
- उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2026 तक 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन स्पोर्ट्स ट्रायल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर होगा। यानी केवल वही उम्मीदवार सफल होंगे, जिनका खेल प्रदर्शन उत्कृष्ट होगा.
आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवारों को आवेदन ऑफलाइन मोड से करना होगा.
- आवेदन फॉर्म और आधिकारिक नोटिफिकेशन RCF की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं: rcf.indianrailways.gov.in
यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे
