Prasar Bharti Recruitment 2025: प्रसार भारती में नौकरी का मौका! 50 की उम्र वाले भी कर सकते हैं Apply
Prasar Bharti Recruitment 2025: दूरदर्शन केंद्र हैदराबाद (प्रसार भारती) ने वैकेंसी निकाली है. अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर 2025 है. इस भर्ती के जरिए एडिटर और कॉपी एडिटर के पोस्ट भरे जाएंगे. अगर आप भी मीडिया और पत्रकारिता के फील्ड में नौकरी पाना चाहते हैं ये सुनहरा मौका है.
Prasar Bharti Recruitment 2025: दूरदर्शन केंद्र हैदराबाद (प्रसार भारती) ने वैकेंसी निकाली है. इस वैकेंसी के तहत असिस्टेंट, कॉपी एडिटर और अन्य पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 15 दिसंबर 2025 तक का समय है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे डिटेल देख लें. मीडिया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अगर नौकरी की तलाश है तो ये खबर आपके काम की है.
Prasar Bharti Recruitment Post Details: किन पोस्ट पर निकली है भर्ती?
इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति होगी. यहां देखें सभी पोस्ट-
- तेलुगु न्यूज रीडर
- उर्दू न्यूज रीडर
- वीडियो एडिटर (तेलुगु और उर्दू)
- सहायक न्यूज एडिटर (तेलुगु और उर्दू),
- कॉपी एडिटर (तेलुगु और उर्दू)
- असिस्टेंट वेबसाइट एडिटर (तेलुगु और उर्दू)
- ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट
Prasar Bharti Recruitment Notice: यहां देखें नोटिस
Prasar Bharti Recruitment Age Limit: आयु सीमा
प्रसार भारती की इस वैकेंसी के तहत विभिन्न पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है. न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी गई है.
Prasar Bharti Recruitment Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
आयु सीमा की तरह ही शैक्षणिक योग्यता भी सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग है. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक या डिप्लोमा डिग्री है. वहीं जिस भाषा के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसमें अच्छी पकड़ होनी चाहिए. साथ ही हिंदी और इंग्लिश की भी जानकारी होनी चाहिए. सभी पोस्ट के लिए मीडिया बैकग्राउंड वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.
Prasar Bharti Recruitment 2025: कब से कब तक कर सकते हैं अप्लाई?
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. वहीं अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 दिसंबर 2025 तय की गई है. समय रहते फॉर्म भर लें.
Prasar Bharti Recruitment Selection process: कैसे होगा चयन?
प्रसार भारती की इस भर्ती के लिए चयन कई चरणों की परीक्षा के बाद होगी. यहां देखें-
- लिखित परीक्षा (MCQ वर्णनात्मक)
- इंटरव्यू
- स्क्रीन टेस्ट/ऑडिशन
- वॉयस टेस्ट
- कंप्यूटर-आधारित परीक्षा
- ग्रुप डिस्कशन
- एडिटिंग सॉफ्टवेयर टेस्ट
Prasar Bharti Recruitment Salary: कितनी होगी सैलरी?
- तेलुगु न्यूज रीडर- फ्रेशर (1875 रुपये प्रति दिन), 3 सालों का अनुभव (2400 रुपये प्रति दिन)
- उर्दू न्यूज रीडर- फ्रेशर (1875 रुपये प्रति दिन), 3 सालों का अनुभव (2400 रुपये
- वीडियो एडिटर (तेलुगु और उर्दू)- 1500 रुपये प्रति दिन
- सहायक न्यूज एडिटर (तेलुगु और उर्दू)- 2400 रुपये प्रति दिन
- कॉपी एडिटर (तेलुगु और उर्दू)- 1500 रुपये प्रति दिन
- असिस्टेंट वेबसाइट एडिटर (तेलुगु और उर्दू) – 2100 रुपये प्रति दिन
- ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट -1500 रुपये प्रतिदिन
Prasar Bharti Recruitment How To Apply: कैसे करें अप्लाई?
इस भर्ती के लिए आवेदन स्पीड पोस्ट के जरिए करना होगा. वहीं ऑनलाइन फॉर्म ईमेल के माध्यम से भेजा जा सकता है. फॉर्म के साथ अपनी CV भी जमा कर सकते हैं. निर्धारित फॉर्म (Annexure I-A) जमा करना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें- RRB Group D Admit Card 2025: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, इस तरह करें डाउनलोड
