Sarkari Naukri 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 455 पदों पर भर्ती शुरू, जानें योग्यता और चयन प्रक्रिया
Sarkari Naukri 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने Security Assistant (Motor Transport) पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. कुल 455 पदों पर आवेदन 28 सितंबर 2025 तक किए जा सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, LMV ड्राइविंग लाइसेंस और ड्राइविंग अनुभव जरूरी है. IB Recruitment 2025 की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल होंगे.
Sarkari Naukri 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने युवाओं के लिए सुनहरा मौका दिया है. गृह मंत्रालय के तहत IB Security Assistant (Motor Transport) Recruitment 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 सितंबर से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार 28 सितंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी इस सरकारी नौकरी (IB Recruitment 2025) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो यह लेख अंत तक पढ़ें.
IB Recruitment 2025: कुल पदों की संख्या
इस भर्ती (IB Recruitment 2025) अभियान के तहत कुल 455 पद भरे जाएंगे, जिनका वर्गवार विवरण इस प्रकार है:
- जनरल कैटेगरी – 219 पद
- ईडब्ल्यूएस (EWS) – 46 पद
- ओबीसी (OBC) – 90 पद
- एससी (SC) – 51 पद
- एसटी (ST) – 49 पद
- कुल पद – 455.
इसे भी पढ़ें- BHU में मॉप-अप राउंड एडमिशन 2025 का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, ये Students देख लें रिपोर्टिंग डेट
Sarkari Naukri 2025: योग्यता क्या चाहिए?
- उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है.
- उम्मीदवार के पास LMV (लाइट मोटर व्हीकल) ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
- मोटर मैकेनिज्म का ज्ञान होना चाहिए (यानी वाहन की छोटी खराबियों को ठीक करने में सक्षम होना चाहिए).
- मान्य ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के बाद कम से कम 1 साल का ड्राइविंग अनुभव जरूरी है.
- जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां का डोमिसाइल सर्टिफिकेट अनिवार्य है.
IB Recruitment 2025: आयु सीमा
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की बड़ी उपलब्धि, एनआईआरएफ रैंकिंग में 19वां स्थान
IB Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन इन स्टेप्स के आधार पर होगा:
- लिखित परीक्षा
- ड्राइविंग टेस्ट और मोटर मैकेनिज्म टेस्ट
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
- मेडिकल एग्जामिनेशन.
IB Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग – 500
- एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार – 50
