81100 Salary के लिए आज से आवेदन शुरू, BSF ने निकाली जबरदस्त भर्ती

BSF Head Constable Recruitment 2025: बीसीएफ ने हेड कांस्टेबल पदों के लिए Notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक, 1121 पदों के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर 2025 है. आवेदन करने से पहले सभी डिटेल्स देख लें.

By Shambhavi Shivani | August 24, 2025 11:52 AM

BSF Head Constable Recruitment 2025: बीएसएफ में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की ओर से हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत कुल 1121 पदों पर नियुक्ति होगी. इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर 2025 है. 

BSF Head Constable Recruitment Post Details: किन पदो पर निकली है भर्ती 

बीएसएफ की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1121 पदों पर भर्ती निकाली गई है. नीचे देखें पदों का विवरण 

  • हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) -910 पद 
  • हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) -211 पद 

BSF Head Constable Recruitment Eligibility: शैक्षणिक योग्यता 

  • रेडियो ऑपरेटर (आरओ)- उम्मीदवारों के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों के साथ कम से कम 60% अंकों के साथ 12वीं की डिग्री होनी चाहिए 
  • रेडियो मैकेनिक (आरएम)- अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना चाहिए तथा उनके पास संबंधित आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए 

BSF Head Constable Recruitment Age limit: आयु सीमा 

बीएसएफ की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 25 वर्ष तय की गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों की आयु की गणना 23 सितंबर 2025 को आधार बनाकर की जाएगी. 

BSF Head Constable Recruitment Salary: वेतन 

बीएसएफ की इस भर्ती के लिए जो कैंडिडेट्स चुने जाएंगे, उन्हें हर महीने कैंडिडेट्स को 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये सैलरी के रूप में प्रदान की जाएगी. 

BSF Head Constable Recruitment Selection Process: क्या है चयन प्रक्रिया? 

  • पीएसटी और पीईची टेस्ट 
  • लिखित परीक्षा 
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 
  • मेडिकल परीक्षा 

BSF Head Constable Recruitment Steps To Apply: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं 
  • इसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक BSF Head Constable RO/RM Recruitment 2025 पर क्लिक करें 
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करें 
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करें 
  • इसके बाद एप्लीकेशन फीस भरें 
  • अंत में फॉर्म सबमिट कर लें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें 

यह भी पढ़ें- ChatGPT में जॉब पाने का मौका, OpenAI खोलेगी भारत में ऑफिस, नौकरियों की बहार